Friday, November 29, 2024
- Advertisement -

सोफिया मर्डर केस में आरोपियों की कृषि भूमि हुई कुर्क

  • सीओ के निर्देशन में हुई बड़ी कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: कस्बे के मोहल्ला बंजारान में करीब 10 माह पूर्व हुए सोफिया मर्डर केस के आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद पुलिस ने उनकी कृषि भूमि जब्त कर ली। खेत पर पुलिस ने बोर्ड लगा दिए गए। गौरतलब है कि गत 22 जनवरी को कस्बे के मोहल्ला बंजारान निवासी राजमिस्त्री शहजाद की पुत्री सोफिया की उसके पड़ोसी युवक ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर निर्मम हत्या कर दी थी।

इस हत्याकांड को लेकर कस्बे में काफी बवाल मचा था। मृतका के पिता शहजाद द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में पिता पुत्र सहित तीन लोग नामजद किए गए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी फरहान पुत्र उस्मान को पैर में गोली मारकर जेल भेजा था। मर्डर केस में नामजद फरहान उसके भाई रिहान व पिता उस्मान को गैंगस्टर में निरुद्ध किए जाने के बाद गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर उनकी कृषि भूमि कुर्क कर ली गई तथा उक्त भूमि के क्रय-विक्रय किए जाने पर रोक लगाई गई है।

सीओ मवाना अभिषेक पटेल की अगुवाई में बहसूमा थाना प्रभारी इंदू वर्मा व थाना प्रभारी फलावदा दिनेश पाल ने मयफोर्स गड़ीना मार्ग पर स्थित उस्मान के खेत पर इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। बताया गया है कि अलग-अलग खसरा नंबर पर उस्मान के नाम पर करीब 11 बीघा भूमि अंकित है। इस कार्रवाई के दौरान सूचना प्रसारित कराई गई। साथ ही खेत में बोर्ड भी स्थापित करा दिया गया। सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने बताया कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर अमल में लाई गई है।

नोएडा पुलिस ने लूट के अपराधी के मकान पर की 82 की कार्रवाई

कंकरखेड़ा: नोएडा फेज-दो थाने की पुलिस बुधवार की देर रात कंकरखेड़ा थाने पहुंची और थाना पुलिस की टीम को लेकर दोनों थाने की पुलिस कंकरखेड़ा के गांव सिंघावली में वांछित चल रहे लूट के अपराधी शादाब पुत्र इलियास के घर पर पहुंची। जहां पुलिस टीम ने शादाब के मकान के बाहर ढोल नगाड़े बजवाकर 82 की कार्रवाई करते हुए मकान के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। नोएडा फेज-2 थाने के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शादाब, जोकि जहरखुरानी गैंग का सदस्य है और उसके खिलाफ नोएडा फेज-दो थाने में लूट का मुकदमा सन् 2022 में दर्ज है। तभी से शादाब फरार चल रहा है और न्यायालय के समक्ष भी पेश नहीं हो रहा है। जहां न्यायालय द्वारा उसके मकान की कुर्की का नोटिस जारी कर दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सच्चा मित्र

एक आश्रम में गुरुजी नित नई-नई शिक्षाएं देकर मार्गदर्शन...

खाद्य पदार्थों का घटता वजन, बढ़ते दाम

महंगाई का असर किस तरह से हमारी जेब पर...

फिर गंगा मैली की मैली क्यों?

आस्था के केंद्र बनारस में गंगा और उससे मिलने...

उर्वरकों में भारी कमी से किसान परेशान

शैलेंद्र चौहान रबी सीजन के लिए डीएपी के पर्याप्त प्रारंभिक...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here