Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorएएचटीयू टीम ने किया चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू

एएचटीयू टीम ने किया चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू

- Advertisement -

जनवाणी सवांददाता |

बिजनौर: एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देशन में एएसपी ग्रामीण संजय सिंह एएचटीयू टीम के नेतृव्य में ‘नो चाइल्ड लेबर’ के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान में चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया।

संजय सिंह नोडल अधिकारी एएचटीयू के कुशल नेतृत्व में नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान में एएचटीयू टीम व बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी गठित टीम के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली में ईंट भट्ठा, ढाबा, होटल, दुकान आदि पर बाल श्रमिकों को तलाशा।

12 31

इस दौरान क्षेत्रीय लोगों व अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु जागरूक किया गया। बाल श्रमिक शायान पुत्र इकराम उम्र 14 वर्ष निवासी लड़ापुरा थाना कोतवाली को भारत आटो सर्विस मोहल्ला चाहशीरी के यहां स्कूटर मरम्मत का कार्य करते पाया गया, समीर पुत्र मुख्तार उम्र 17 वर्ष को पंजाब आटो सर्विस मोहल्ला चाहशीरी के यहां हवा भरने का कार्य करते पाया गया, शारिक पुत्र अहमद अली उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम पेदा थाना कोतवाली शहर को चौधरी आटो मोबाइल्स के यहां हेल्पर का काम करते पाया गया, आमिस पुत्र अनबर उम्र 11 वर्ष निवासी सिरधानी रोड चांदपुर चुंगी थाना कोतवाली को भारत मोटर्स पार्ट्स नियर झालू बस स्टैंड के यहां हेल्पर का काम करते पाया गया।

कुल चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान एएचटीय टीम में प्रभारी निरीक्षक सर्वेन्द्र शर्मा, राधिका कम्बोज, प्रियंका, सचिन कुमार, सुरेश कुमार, अरविंद धीमान आदि रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments