Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

Uttarakhand News: कोलकाता में डाक्टर की हत्या के खिलाफ एम्स के डाक्टर्स ने निकाला जुलूस

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कालेज में जूनियर महिला डाक्टर की हत्या मामले में एम्स के रेजीडेंट डाक्टरों ने एम्स परिसर से नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे थे। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कालेज में एक महिला जूनियर रेजीडेंट डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है।

इस घटना से पूरे देश के आक्रोश है। बीते शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी ने कैंडल मार्च निकाला था। दो मिनट का मोन रखकर मृतक की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गई थी। रेजिडेंट डाक्टर्स ने मंगलवार को एम्स परिसर से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते हुए एम्स के प्रदर्शनकारी डाक्टरों ने कहा कि घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद जितने भी अधिकारी हैं उनकी जांच कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। जितने भी चिकित्सा सेवा संस्थान है उनमें विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होने चाहिए।

डाक्टरों ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए जिम्मेदार लोग इस घटना को आत्महत्या करार दे रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि अपनी ड्यूटी से सेमिनार कक्षा में गई इस महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई। घटना की निष्पक्ष जांच नहीं होने तक डाक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। रेजीडेंट डा. रजत शर्मा, डा. सावन व डा. कार्तिक ने कहा कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img