Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

इस दिन होगी अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ रिलीज, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अजय देवगन ने इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लेकर चर्चा में बने हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ से धमाका करने वाले हैं।

अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। फिल्म ‘भोला’ से उनका पहला लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। अजय देवगन के फैंस अपने पसंदीदा स्टार की झलक देखकर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फिल्म ‘भोला’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। उन्होंने फिल्म से अपने लुक चार अलग-अलग एंगल से दिखाया है। इसके साथ ही अजय देवगन ने एक छोटी सी क्लिप शेयर की है। इस क्लिक में उनका लुक और हथकड़ी नजर आती है।

बैकग्राउंड में एक शख्स की आवाज आती है। वह कहता है, ‘बड़ा वबाल काटे हो, अरे का नाम है रे तुम्हारा मर्दुआ, पहले कभी दिखे नहीं।’ इस पर अजय देवगन कहते हैं, दिखे होते तो तू नहीं दिखता। अजय देवगन ने अपनी दोनों पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, एक चट्टान, सौ शैतान। इस कलयुग में आ रहा है भोला, 30 मार्च, 2023 को।

अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भोला’ में तब्बू नजर आने वाली हैं। इन दोनों स्टार्स की साथ में ये 9वीं फिल्म होगी। अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन अजय देवगन कर रहे हैं। बताते चलें कि अजय देवगन इससे पहले भी कई अपनी 3 फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img