‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह की इस साल प्रदर्शित ‘रनवे 34’ थियेटर में उतनी अच्छी नहीं चली, लेकिन ओटीटी पर इस फिल्म को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन की बीवी का किरदार निभाया था। 30 जुलाई को जयपुर राजस्थान में पैदा हुई आकांक्षा 15 साल की उम्र से थिएटर कर रही हैं। उनकी मां भी एक थिएटर आर्टिस्ट रही हैं। शायद थियेटर करने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से ही मिली थी। आकांक्षा ने अपनी स्कूली शिक्षा रयान इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की।
फिल्मों में आने से पहले कुछ समय तक वह एक फिजियोथेरेपिस्ट भी रह चुकी हैं। 2014 में आकांक्षा ने अपने बॉयफ्रेंड कुणाल सेन से शादी की जो मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं। ‘मेथी के लडडू’ (2018) ‘कैद’ (2018) और ‘द टर्न एहैड’ (2019) जैसी शॉर्ट फिल्में कर चुकी आकांक्षा सिंह इन दिनों तेलुगु वेब सीरीज ‘परंपरा 2’ में एक रिपोर्टर का मॉर्डन केरेक्टर निभा रही हैं। आकांक्षा का कहना है कि वह ज्यादा से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में करना चाहती हैं। लेकिन वह सिर्फ एक ग्लैमर डॉल बनकर नहीं रहना चाहती।