Wednesday, April 16, 2025
- Advertisement -

Waqf Bill: लोकसभा में अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला,कहा-वक्फ बिल की नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास..

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: आज बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह वक्फ बिल सरकार की नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास है। अखिलेश यादव का आरोप था कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है, और अब इस तरह के विधेयक के जरिए वह अपनी नाकामी को छुपाने की कोशिश कर रही है।

नोटबंदी के फैसे का जिक्र करते हुए क्या बोले अखिलेश यादव?

इस दौरान अखिलेश यादव ने नोटबंदी के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि रातोंरात नोटबंदी का फैसला लिया गया था, जो कि पूरी तरह से विफल रहा। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी की नामाकी (नाकामी) पर भी चर्चा करना जरूरी है, क्योंकि इसका प्रभाव आम जनता और अर्थव्यवस्था पर बहुत गहरा पड़ा।

आगे उन्होंने कहा कि वक्फ बिल मुसलमानों के लिए है। मुसलमानों की बात ही नहीं सुन रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बिल के पीछे ना नीति सही, ना नियत सही। भाजपा ध्रुवीकरण का फायदा उठानी चाहती है। भाजपा मुस्लिम भाईचारे को बांटना चाहती है। भाजपा को अपने वोटबैंक में गिरावट की चिंता है।

चीन के कब्जे वाली जमीन ज्यादा बड़ा मुद्दा

अखिलेश यादव ने कहा कि चीन के कब्जे वाली जमीन ज्यादा बड़ा मुद्दा है। चीन ने जिस जमीन पर गांव बसाए वो बड़ा मुद्दा है। रेलवे की जमीनों को बेचा जा रहा है। रेलवे हो या डिफेंस सारी जमीनें भारत की हैं।

महाकुंभ को लेकर क्या बोले सपा अध्यक्ष?

अखिलेश यादव ने मांग की है कि कुंभ में जान गंवाने वालों के नाम बताए जाएं। कुंभ हमारे लिए कारोबार का जरिए नहीं है। महाकुंभ की मौतों पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे ईद के कार्यक्रमों में जाने से रोका गया। देश मिलीजुली सांकृति से बना है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img