Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

UP News: अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर योगी सरकार पर कसा तंज, कहा-यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। इस दौरान अखिलेश ने आरोप लगाया है कि, बीजेपी सरकार में यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है। पूरा विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। स्वास्थ्य सेवाएं दलाली और मुनाफाखोरी की ​गिरफ्त में है।

आगरा में नकली दवाई के अवैध कारोबार

सपा अध्यक्ष ने बीते दिन यानि गुरूवार किए बयान में कहा कि पहले प्रयागराज में नकली प्लेटलेट्स का खुलासा हुआ और अब आगरा में नकली दवाई के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक ड्रग माफिया का राज है। इतने बड़े नेटवर्क को चलाने वालों के तार किस सत्ताधारी से जुड़े हैं, इसका पर्दाफाश होना चाहिए।

अवैध कारोबार में पुलिस भी शामिल

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य मंत्री से पूछना चाहिए कि ये धांधली कैसे हो रही है। अगर इस अवैध कारोबार में पुलिस भी शामिल है तो सीएम इसके लिए जिम्मेदार हैं। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अल्लीपुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में दरारें पड़ने की जांच भी होनी चाहिए।

भाजपा से जनता को डबल खतरा

आगे तंज कसते हुए अखिलेश बोले भाजपा की डबल इंजन सरकार से प्रदेश की जनता के लिए डबल खतरा है। भाजपा सरकार, महंगाई भ्रष्टाचार, मिलावटखोरी रोक पाने में पूरी तरह से असफल है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार जनता का भरोसा खोती जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img