नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। वहीं, अब अभिनेता अक्षय कुमार भी प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि “मैं यहां इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए सीएम योगी जी को धन्यवाद देता हूं।
अक्षय कुमार ने कहा
अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, “बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं…इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का धन्यवाद करता हूं।
अब तक इतने श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में 43वें दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। अब तक 62 करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। बता दें कि, अक्षय कुमार से पहले कई दिग्गज हस्तियां भी महाकुंभ में स्नान कर चुकी है।