Monday, December 30, 2024
- Advertisement -

अक्षय कुमार मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ में आएंगे नजर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक साल में 5 से 6 फिल्में देते हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘राम सेतु’ रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय की एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी। अब अक्षय कुमार की एक और फिल्म का अनाउंसमेंट हो गया है। इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार अब जल्द ही मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ में नजर आएंगे। महेश मांजरेकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार मराठी फिल्मों के अपना डेब्यू करेंगे।

ak2 1

‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ फिल्म का अनाउंसमेंट 2 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज ठाकरे की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान स्टेज पर अक्षय कुमार और महेश मांजरेकर भी मौजूद थे। 7 मराठा वीरों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का पहला लुक भी इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया, जिसमें अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी बने नजर आ रहे थे।

महेश मांजरेकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा उत्कर्ष शिंदे, विशाल और जय दुधाने भी नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में 7 मराठी वीरों की कहानी दिखाई जाएगी, जिनमें छत्रपित शिवाजी का कैरेक्टर जहां अक्षय कुमार प्ले करेंगे तो वहीं एक्टर प्रवीण तारडे प्रतापराव गूजर का किरदार निभाएंगे। वहीं सत्य मांजरेकर दत्ताजी पेज का रोल में नजर आएंगे।

ak4

एंटरटेनमेंट न्यूज के खबरों के अनुसार ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ फिल्म की अनाउंसमेंट के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि राज ठाकरे ने उन्हें जोर देकर कहा था कि वह फिल्म में छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाएं। ऐसे में अक्षय कुमार के लिए यह फिल्म बेहद ही स्पेशल है। बताते चलें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: नैनीताल देहरादून नेशनल हाईवे पर शेरकोट...

Latest Job: यूको बैंक ने निकाली इन पदों पर भर्ती,यहां जानें कैसे करें आवेदन और लास्ट डेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img