अक्षय कुमार ने जब भी किसी रीमेक फिल्म को हाथ लगाया वह सुपरहिट बन गई। इसकी मिसाल राउडी राठौर जैसी फिल्म है। लेकिन बच्चन पांडेय उनके लिए वह करिश्माई काम नहीं कर सकी। फिल्म जिगरतांडा का रीमेक थी। लेकिन बॉक्स आॅफिस पर नहीं चल सकी। इस तरह पिछले कुछ समय से देखने को मिला है कि बॉक्स आॅफिस पर साउथ की फिल्मों के रीमेक रंग नहीं जमा पा रहे हैं। इसकी मिसाल बच्चन पांडे के अलावा, शाहिद कपूर की जर्सी (इसी नाम की तेलुगू फिल्म का रीमेक), शिल्पा शेट्टी की निकम्मा (मिड्ल क्लास अबाई) और राजकुमार राव की हालिया रिलीज ‘हिट (इसी नाम की तेलुगू फिल्म का रीमेक)’ है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1