जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अभी हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची की मां बनीं है। इसके बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी पर छाई हुई है। बॉलीवुड से हॉलीवुड के स्टार्स आलिया भट्ट को मां बनने पर बधाई दे रहे है।
फैंस अब आलिया भट्ट और उनकी बेटी की पहली झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे है। मां बनने के बाद आलिया एक बार भी अभी तक फैंस के बीच नहीं आई है और न ही उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया से शेयर की गई है।
इसी बीच आलिया भट्ट अस्पताल से अपने घर के लिए रवाना हो गई है। इस से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में रणबीर कपूर अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियो में आलिया भट्ट भी नजर आ रही है। आलिया भट्ट और उनकी बेटी से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।