जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से ही तालिबान ने बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। तालिबानी कट्टरपंथियों का उत्पात जारी है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकियों का भी साथ मिल रहा है। इस हिंसा के बीच एक भयावह वीडियो सामने आया है जिसमें तालिबानी आतंकियों को 22 निहत्थे अफगानिस्तानी कमांडोज को गोलियों से भून दिया गया है।
अल्लाहू अकबर कहकर आतंकियों ने अफगानी सैनिकों की हत्या कर दी है। हालांकि, अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह निर्मम हत्याकांड को 16 जून को फरयाब प्रांत के दवलात अबाद में अंजाम दिया गया था। यह इलाका अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान की सीमा के पास है।
एक अंग्रेजी मीडिया ने इस निर्मम हमले का वीडियो जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हत्याकांड को अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में इसी साल जून माह में अंजाम दिया गया था।
अफगानिस्तान स्पेशल फोर्स के ये सभी सैनिक शांतिपूर्वक आत्मसमर्पण के लिए आगे बढ़ रहे थे और तभी तालिबानियों ने ‘अल्लाहू अकबर’ कहते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दी , जिसमें 22 सैनिकों की हत्या हो गई।