Wednesday, August 27, 2025
- Advertisement -

ईओ से सेटिंग कर शत्रु संपत्ति कब्जाने का आरोप

  • किठौर की शाहजहांपुर नगर पंचायत का मामला सीएम से की गई शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: नगर पंचायत शाहजहांपुर में अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से आबादी के बीच शत्रु संपत्ति कब्जाने का मामला संज्ञान में आया है। कस्बे के व्यक्ति ने सीएम को पत्र लिख इसकी शिकायत की है। शाहजहांपुर निवासी अतीकुज्जमा पुत्र मौ. जमा खां ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि नगर के मोहल्ला रहमत खेल वार्ड-11 में 397 वर्ग गज भूमि है।

इसमें से 202 वर्गगज भूमि पर पूरब दिशा में उसका निजि मकान है। जबकि पश्चिम दिशा में 195 वर्गगज भूमि पर शमशुलजमा पुत्र शेरजमा का मकान था। जो अब पाकिस्तान में रहते हैं। ये मकान शत्रु संपत्ति में दर्ज है। अतीकुज्जमा ने बताया कि हापुड़ का रसूलाबाद नानपुर निवासी मतलूब खां पुत्र मेहर इलाही खां वर्षों से उसके मकान में किरायेदार था। कई बार कहने के बावजूद मकान खाली न करने पर अतीकुज्जमा ने मतलूब खां के विरुद्ध मेरठ कोर्ट में बेदखली का वाद दायर कर दिया। जो अभी विचाराधीन है।

अतीकुज्जमा का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी राजीव जैन ने मतलूब खां से सेटिंग कर 195 वर्गगज के मकान (शत्रु संपत्ति) सहित उसके निजि मकान का हाउस टैक्स भी मतलूब खां की पत्नी तोहीद फातिमा के नाम चढ़ा दिया। अतीकुज्जमा ने अधिशासी अधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने अतीकुज्जमा के साथ अभद्रता करते हुए कार्रवाई से इंकार कर दिया। अतीकुज्जमा ने सीएम से शत्रु संपत्ति की जांच के साथ अधिशासी अधिकारी राजीव जैन और तोहीद फातिमा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं, शिकायत हुई है तो जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा। -राजीव जैन, ईओ शाहजहांपुर

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

CPI में ई-कॉमर्स की एंट्री: अब महंगाई के आंकड़े होंगे और सटीक, Amazon-Flipkart से लिया जाएगा डेटा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img