- ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक
- प्रधानाध्यापक के निलंबन का आश्वासन दिया
जनवाणी संवाददाता |
शामली: कांधला के गांव चढ़ाव में कक्षा 6 की छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक के द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रधानाध्यापक को बंधक बना कर स्कूल में ताला लगा दिया।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान और एबीएसए इशक लाल मौके पर पहुंचे तथा ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार को साथ लेकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया।मामले में बीएससी राहुल मिश्रा को जानकारी दी। सूचना पर पंहुचे बीएसए राहुल मिश्रा ने आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच व निलंबन की कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत किया।
प्रधानाध्यापक पर अन्य छात्राओं के द्वारा भी छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं। वही स्कूल में तैनात एक शिक्षिका के द्वारा भी परेशान किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। हेड मास्टर की हरकत से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।