- लापरवाही की भेंट चढ़ रहा सरधना का अमृत सरोवर
- 28 लाख खर्च होने के बाद भी तालाब की हालत बद से बदतर, दलदल में समा रहे पशु
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: नगर में नगर पालिका की जिम्मे आया तहसील रोड स्थित तालाब अमृत सरोवर बनने के बजाए मौत का कुंड बन गया है। करीब 28 लाख रुपये की बड़ी रकम खर्च करने के बाद भी इस सरोवर को अमृत नसीब नहीं हो सका है। पहले की तरह तालाब में फिर से दलदल गई है।
जिसमें आवारा पशु समा रहे हैं। ऐसे में इस पर खेलने वाले बच्चों के साथ हादसा होने की भी पूरी संभावना है। शुक्रवार की रात भी इस तालाब में एक गोवंश समा गया। समय रहते आसपास के लोगों ने देख लिया और जेसीबी मशीन मंगाकर किसी तरह उसे बाहर निकाला।
दरअसल, तहसील रोड स्थित तालाब का अमृत सरोवर योजना के तहत सौंदर्यीकरण होना था। इसके लिए करीब 81 लाख रुपये का ठेका छोड़ा गया था। एक वर्ष पूर्व ठेकेदार ने सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया था। काम चलने पर ठेकेदार को करीब 28 लाख रुपये का चालू भुगतान भी कर दिया गया। मगर नवंबर माह में चर्च महोत्सव के दौरान तालाब में फिर से पानी छोड़ दिया गया।
जिसके बाद ठेकेदार ने इसमें कोई काम नहीं किया। नगर पालिका ठेकेदार को नोटिस जारी करके कार्य पूरा करने को कहती है और ठेकेदार कहता है कि जैसा सूखा तालाब छोड़ा था, वैसा दोगे तो ही काम होगा। इस सब के बीच काम बीच में अटक गया। हालत यह है कि वर्तमान में यह तालाब फिर से पुरानी हालत में पहुंच गया है। तालाब में दलदल हो गई है। जिसपर बच्चे खेलते देखे जा सकते हैं। कई पशु इस तालाब में समा चुके हैं।
जिसके चलते यह मौत का कुंड बन गया है। कुल मिलाकर अमृत सरोवर लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। शुक्रवार की रात भी तालाब में एक गोवंश समा गया। समय रहते आसपास के लोगों ने यह नजारा देख लिया। उन्होंने तुरंत जेसीबी मशीन मंगाकर किसी तरह उसे मौत के मुंह से बाहर निकाला। लोगों ने नगर पालिका से अमृत सरोवर का कार्य पूरा कराने की मांग की है। ताकि यहां हादसों से बचा जा सके हैं।
एमआरएफ सेंटर चला तो फैलेगी गंभीर बीमारी
परीक्षितगढ़: नगर के मोहल्ला राजा दरवाजा स्थित एमआरएफ सेंटर पर नगर पंचायत कर्मी वाहनों से सेंटर पर कूड़ा लेकर पहुंचे, जहां आसपास के दर्जनों महिलाएं और पुरुषों ने हंगामा करते हुए कूड़ा डालने का विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी व लोगों की कूड़ा निस्तारण को लेकर घेराव करते हुए तीखी नोकझोंक हुई। कई घंटे के बाद नगर कर्मी वाहनों में भरा कूड़ा लेकर अन्य स्थान पर ले गए। नगर पंचायत सभासदों व प्रदर्शनकारियों ने अधिशासी अधिकारी को एसडीएम के नाम एमआरएफ सेंटर हटाने का ज्ञापन सौंपा।
बता दे कि नगर के गांवड़ा मार्ग स्थित कान्हा गोशाला के मेन गेट पर कूड़ा नगर पंचायत द्वारा डाला जा रहा है। गोशाला के पास कूडेÞ के बड़े-बड़े पहाड़ बने हुए थे। कूडेÞ से उठने वाली भयंकर दुर्गंध से आसपास के लोगों को संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना हुआ था। पांच दिन पूर्व नगर के अशोक शाल्डिय की शिकायत पर एसडीएम अखिलेश यादव, प्रदूषण विभाग के जई योगेश मिश्रा, कूड़ा निस्तारण के लिए मोहल्ला राजा दरवाजा में गोड़ा तालाब के बराबर में बंजर भूमि पर लाखों की लागत से एमआरफ सेंटर की जांच करते हुए एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को शीघ्र ही सेंटर चालू कर कूड़ा निस्तारण के दिशा-निर्देश दिये थे।
आसपास के लोगों ने विरोध जताते हुए सेंटर को कही और ले जाकर चालू करने की बात कही थी। शनिवार को नगर पंचायत कर्मचारी वाहनों में कूड़ा लेकर पहुंचे। जिस पर दर्जनों महिलाएं और पुरुषों ने कूड़े के वाहनों को देख कूड़ा न डालने का विरोध किया। सभासद हेम कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करते हुए सेंटर पर धरना-प्रदर्शन किया। जिसको लेकर सफाई नायक इमरान तोमर ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज शर्मा को सेंटर पर कूड़ा न डालने की जानकारी दी।
जिस पर अधिशासी अधिकारी मनोज शर्मा व मुस्कान समिति फार्म लखनऊ प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर जितेंद्र सिंह पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी मांग पर अड़ रहे। सभासद विकल नागर, कपिल लौहरे, रवि शर्मा, संदीप जाटव, लवली जाटव, सभापति विक्की त्यागी, अनित त्यागी, अतुल त्यागी, इंद्रेश त्यागी, धर्मेंद्र त्यागी, रामानंद सैनी, दयाचंद सैनी, सोनू त्यागी आदि दर्जनों महिलाएं व पुरुषों की अधिशासी से जमकर तीखी नोकझोंक हुई।
नगर पंचायत परीक्षितगढ़ द्वारा लोगों को गुमराह कर रैन बसेरा बताकर निर्माण कराया था। इस संबंध में पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने बताया कि सरकार द्वारा भारत स्वच्छ मिशन के अंर्तगत बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पास किया गया था। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि एमआरएफ सेंटर पर कूड़ा डालने को लेकर विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सेंटर को बंद करने की मांग पर डटे रहे।