जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को ठाणे के शाहपुर में गर्डर मशीन गिरने पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
इस दौरान वह बोले कि, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। स्विट्जरलैंड की एक कंपनी यहां काम कर रही थी। साथ ही इसकी गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।
Pune | On Girder machine collapse in Thane's Shahapur, Maharashtra CM Eknath Shinde, says "Rs 5 lakhs ex-gratia will be given to the next of kin of the deceased. It is an unfortunate incident. A company based in Switzerland was working here. Instructions have been given for its… pic.twitter.com/loHIRzMvU9
— ANI (@ANI) August 1, 2023