Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर ने फैन्स को झकझोर कर रख दिया है। ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई, लेकिन इस दुखद घटना की रात से जुड़ी कुछ अहम बातें अब सामने आ रही हैं।

वॉचमैन का खुलासा

शेफाली की सोसायटी के वॉचमैन ने उस रात की घटनाओं को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उसके अनुसार, रात करीब 10 बजे शेफाली अपनी गाड़ी लेकर सोसायटी से बाहर गई थीं। इसके बाद वो उन्हें दोबारा नहीं देख पाया। रात लगभग 1 बजे एक अनजान युवक बाइक से आया, और मोबाइल में शेफाली की तस्वीर दिखाते हुए कहा, “शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं।”

उनका व्यवहार बेहद सौम्य और शालीन था

जब वॉचमैन ने उससे ऊपर जाकर बात करने को कहा, तो युवक बोला, “मैं ऊपर नहीं जाऊंगा, सीधे अस्पताल जा रहा हूं।” इस घटना से स्तब्ध वॉचमैन ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने शेफाली को पति पराग त्यागी के साथ देखा था। उनका व्यवहार बेहद सौम्य और शालीन था। वे हमेशा लोगों से आदर से पेश आती थीं और शांत स्वभाव की महिला थीं।

मां बनने की चाह और अधूरी ख्वाहिश

शेफाली जरीवाला की जिंदगी केवल ग्लैमर तक सीमित नहीं थी। वे एक संजीदा और संवेदनशील इंसान थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वे एक बच्चा गोद लेना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें मां बनने की बहुत इच्छा थी और वे समाज को कुछ लौटाना चाहती थीं। उन्होंने यह भी बताया था कि वे करीब 15 साल तक एक गंभीर बीमारी से जूझती रहीं, लेकिन कभी हार नहीं मानी। उनकी हिम्मत और मुस्कान, उन्हें जानने वालों के लिए प्रेरणा थी।

“मुझे याद किया जाए मेरी मुस्कान और काम के लिए”

शेफाली की एक करीबी दोस्त के अनुसार, कुछ महीने पहले ही उन्होंने कहा था, “जब मैं मरूं, तो मुझे याद किया जाए मेरे काम और मुस्कान के लिए।” उनकी यह बात आज एक टीस की तरह दिल को छू जाती है।

बॉलीवुड से लेकर उनके फैन्स तक, हर कोई इस खबर से सदमे में है। शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी मुस्कान और उनके चाहने वालों के दिलों में उनकी जगह हमेशा बनी रहेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img