Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसप्तरंगखूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है - अनन्या पांडे

खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है – अनन्या पांडे

- Advertisement -

सुभाष शिरढोनकर

इन दिनों अनन्या पांडे के सितारे बुलंदियों पर हैं। वह एक फिल्म पूरी नहीं कर पाती कि उसके पहले ही उन्हें दूसरी फिल्म का आॅफर मिल जाता है। साउथ की जाने मानी फिल्म प्रोडयूसर चार्मी कौर की ‘फाइटर’ में अनन्या पांडे पहली बार ‘अर्जुन रेड््डी’ फेम एक्टर विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आएंगी। उम्मीद की जा रही है कि ‘फाइटर’ की रिलीज के साथ ही अनन्या बॉलीवुड की टॉप 3 एक्ट्रेस की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगी। ‘फाइटर’ के अलावा अनन्या के पास ईशान खट््टर के अपोजिट वाली एक और फिल्म ‘खाली पीली’ भी है रिलीज से पहले इस फिल्म की काफी अच्छी रिपोर्ट है। प्रस्तुत हैं अनन्या पांडे के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:
निर्देशक पुरी जगन्नता की ‘फाइटर’ के लिए आपके पहले जाहन्वी कपूर का नाम चर्चाओं में था लेकिन अचानक वह फिल्म आपकी झोली में आ गिरी। इसे आपके कैरियर के लिए काफी निर्णायक माना जा रहा है? 
-निर्णायक है या नहीं, यह तो नहीं कह सकती लेकिन इतना अवश्य कहना चाहूंगी कि फिल्म में मेरा किरदार ऐसा है जो मुझे आगे के पायदान पर ले जाएगा। इसमें मैं पहली बार विजय देवरकोंडा के अपोजिट काम कर रही हूं। यह सच है कि फिल्म के लिए पहले जाहन्वी के नाम पर विचार हुआ था लेकिन उनका नाम फाइनल क्यों नहीं हो सका, इस बारे में मैं कुछ नहीं जानती।
विजय देवरकोंडा के साथ काम करने का आपका अनुभव किस तरह का रहा?
-उनके साथ काम करते हुए मुझे काफी कुछ नई चीजें सीखने को मिली हैं। वैसे भी मुंबई से साउथ की फिल्मों की मेकिंग प्रोसेस बिलकुल अलग होती है। फिल्म को पूरे डिसिप्लिन के साथ, कम से कम समय में किस तरह पूरा किया जा सकता है, यह सीखना हो तो साउथ के एक्टर्स से सीखा जा सकता है।
विजय देवरकोंडा को आप दूसरे फिल्म स्टार्स से किस तरह अलग करेंगी?
-सिर्फ विजय ही नहीं, मुझे लगता है कि साउथ के सारे एक्टर्स ही यहां के एक्टर्स से बिलकुल अलग हैं। यहां मैं टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन के साथ काम कर चुकी हूं। ईशान के साथ काम कर रही हूं। यह सच है कि यहां के एक्टर्स की फैन फोलोइंग दूसरी रीजनल लैंग्वेज फिल्मों के एक्टर्स की तुलना में कहीं अधिक होती है लेकिन साउथ के एक्टर्स को वहां भगवान वाला दर्जा हासिल है जो यहां नहीं है।
सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ आपको लेकर ‘लफड़ेबाज’ शुरू होने वाली थी। उसमें सैफ आपके पिता का किरदार निभाने वाले थे। अब खबरें आ रही हैं कि वह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है?
-केवल ‘लफड़ेबाज’ ही नहीं, कोरोना लॉक डाउन ने कई प्रोजेक्ट्स को डिब्बा बंद कर दिया है। पता नहीं कौनसी फिल्म शुरू होगी और कौनसी नहीं। सारा गणित ही बदल चुका है।
जानी मानी फिल्म और नृत्य निर्देशिका फरहा खान आपकी खूबसूरती की मुक्त कंठ से तारीफ कर चुकी हैं। आपकी इसी खूबसूरती की वजह से लैक्मे ब्रांड का चेहरा बनने वाली सबसे कम उम्र एक्ट्रेस का कीर्तिमान भी आपके नाम दर्ज हो सका। आज के दौर में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में आपका नाम शुमार है। आप अपनी इस खूबसूरती को किस तरह डिफाइन करेंगी?
-मैंने कहीं पढ़ा है कि खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है और मुझे लगता है कि वह बात बिलकुल सच है। मेरे बारे में जितना कहा जाता है, मैं उतनी खूबसूरत नहीं हूं। मैंने अपनी खूबसूरती से नहीं बल्कि अपने काम से आॅडियंस के दिलो दिमाग में जगह बनाई है।

फीचर डेस्क Dainik Janwani

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments