नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अनीस बज्मी बॉलीवुड फिल्म निर्देशक है। अनीस बज्मी ने अपने करियर में कई फिल्में दी है, जो कि बहुत हिट भी रही है। हाल ही में उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बता दें कि, बीते शनिवार को अनीस बज्मी को फिल्म इंडस्ट्री में 45 साल पूरे हो चुके है। इस दौरान उन्होंने मुंबई में शानदार पार्टी का आयोजन किया है, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियों नजर आई।
ये सितारे हुए शामिल
इस जश्न में कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर, सलमान खान, सुहाना खान समेत कई हस्तियां एक साथ नजर आईं। गोविंदा, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, अर्जुन कपूर, सुष्मिता सेन, हुमा कुरेशी, साजिद नाडियावाला, जैकी श्रॉफ, सुहाना खान, बॉबी देओल, मलायका अरोड़ा, अनिल कपूर, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, दीया मिर्जा जैसी तमाम नामचीन हस्तियों ने इस पार्टी की शोभा बढ़ाई। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
भूल भुलैया 3 की बात करें तो इस हॉरर कॉमेडी में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ती डिमरी ने मुख्य भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता। भूल भुलैया की तीसरी फ्रैंचाइजी को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक अनीस बज्मी ने हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 4 में अक्षय कुमार की वापसी की संभावना पर विचार किया। उन्होंने कहा कि यह एक रोमांचक सहयोग होगा।