Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutछा गई अन्नू रानी, ओलंपिक में जाने का रास्ता हुआ साफ

छा गई अन्नू रानी, ओलंपिक में जाने का रास्ता हुआ साफ

- Advertisement -
  • 57.70 मीटर की थ्रो फेंककर जीता स्वर्ण रैंकिंग के बेस पर ओलंपिक में क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हरियाणा के पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 27 से 30 जून तक आयोजित हो रही 63वी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के जैवलिन थ्रो फील्ड इवेंट में मेरठ की अन्नू रानी ने 57.70 मीटर की थ्रो मारकर सोने का तमगा हासिल किया। हालांकि वह ओलंपिक क्वालीफार्इंग मार्क से थोड़ा पीछे रह गई, लेकिन टॉप रैंकिंग के आधार पर ओपलंपिक का टिकट मिलने की उम्मीद अभी बरकरार होने की बात जिला एथलेटिक संघ द्वारा कही गई है।

मेरठ की एथलीट अन्नू रानी ने फील्ड इवेंट जैवलिन थ्रो इवेंट में मेडल जीतने की जानकारी साझा करते हुए जिला एथलेटिक संघ के सचिव अन्नू कुमार ने बताया कि मौसम में बढ़ी उमस से परिस्थितियां विपरीत थी। इस दौरान उन्होंने 9 प्रतिद्वंदियो से प्रतिस्पर्द्धा करते हुए अपने निकटम प्रतिद्वंदी कर्नाटका की राम्याश्री जैन और आंध्रप्रदेश की एथलीट राशमिक से बेहतर प्रदर्शन करते हुए सोने का मेडल जीता। अनु कुमार ने कहा कि अनु रानी ने बेहतर थ्रो करने के लिए बेहतरीन प्रयास किया

परंतु काफी उमस होने के वजह से ओलंपिक के क्वालीफाइंग मार्क तक पहुंचने में नाकाम रही, हालांकि प्रतियोगिता में टॉप पोजिशन हासिल करने और रैंकिं ग के आधार पर उन्हें ओलंपिक का टिकट मिलने की उम्मीद से इंकार नहीं किया जा सकता। जिला एथलेटिक संघ की समस्त टीम की तरफ से अनु रानी को स्वर्ण पदक जीतने पर शुभकामनाएं देने के साथ ही ओलंपिक का क्वालीफाइंग मार्क पर कर पहले ओलंपिक में जिले का नाम रोशन करने की आशा भी जताई है।

नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

सरधना: ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतने का सपना देख रही भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी की मेहनत रंग लाती दिख रही है। शुक्रवार को हरियाणा पंचकूला में अन्नू रानी ने नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 57.70 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बहादरपुर गांव निवासी अन्नू के भाई उपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फेडरेशन के नियम के अनुसार एथलेटिक्स खिलाड़ियों की सूची में टॉप 32 खिलाड़ियों का ओलंपिक में जाने के लिए चयन होता है। भाला फेंक खिलाड़ियों में अन्नू रानी की रैंकिंग प्रथम स्थान पर है। इसके आधार पर उम्मीद है कि अन्नू रानी ओलंपिक खेलने जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments