Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

मोहिउद्दीनपुर मिल के पेराई सत्र में लगा एक और ग्रहण

  • जैसे-तैसे करके शुगर मिल की टरबाइन को किया गया था शुरू, लेकिन बॉयलर में ट्यूब हो गई ब्लास्ट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल के पेराई सत्र को एक और ग्रहण लग गया है। जैसे-तैसे करके मिल की टरबाइन को शुरू किया गया, तो इसके बॉयलर में ट्यूब ब्लास्ट हो गई। मंगलवार को यह बात तब सामने आई जब भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने मिल के जीएम कुमार धर्मेंद्र से मिलकर पेराई सत्र शुरू करने की मांग उठाई।

किसान प्रतिनिधियों को जीएम कुमार धर्मेंद्र ने अवगत कराया कि बीते वर्ष मिल की टरबाइन में ब्लास्ट होने का हादसा हुआ था। यह टरबाइन कुछ दिन पहले ही लाकर 15 नवंबर से पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच मिल के बॉयलर में लगी ट्यूब में ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण पेराई सत्र में कम से कम एक सप्ताह का और विलंब होने वाला है। उन्होंने बॉयलर को सही करने के लिए आई कंपनी की टीम से किसान प्रतिनिधियों की बात कराई।

और विश्वास दिलाया कि मिल को चालू करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। किसानों ने पेराई सत्र शीघ्र और सुचारू रूप से चलने की मांग रखी। अनुराग चौधरी के साथ जिला सचिव विक्रांत सांगवान, ब्लॉक अध्यक्ष धनवीर, प्रमोद, लला जी, लोकेंद्र, राकेश, पवन, रोबिन, पप्पू, महेंद्र, विनय, विपुल, सुरेश, रामनरेश आदि मौजूद रहे।

सरधना सीएचसी में आग का गोला बनी एम्बुलेंस

सरधना: मंगलवार की रात सरधना सीएचसी में खड़ी पुरानी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आवासीय बिल्डिंग में मौजूद परिवारों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण को पता नहीं चल सका है। दरअसल, सरधना सीएचसी में कई सालों से दो पुरानी एम्बुलेंस खड़ी है।

आवासीय बिल्डिंग के पीछे खड़ी हुई दोनों एंबुलेंस कबाड़ हो चुकी है। मंगलवार की रात अचानक से दोनों एंबुलेंस में आग लग गई। कुछ ही देर में आगे विकराल रूप धारण कर लिया। लंबी-लंबी लपटे उठती देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग में मौजूद परिवार बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। उन्होंने लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने के कर्म का पता नहीं चल सका है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...

मेडल नहीं, जीत लिया देशवासियों का दिल, खुशी की लहर दौड़ी

-खेकड़ा की पट्टी अहिरान निवासी और यूपी पुलिस के...

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img