जनवाणी फीचर डेस्क |
नई दिल्ली: अनुष्का ने कहा था, “कुछ समय के लिए मुझे लिप एनहान्सिंग टूल का इस्तेमाल करना था, इसलिए पिछले कुछ टाइम से मेरे लिप्स अलग लग रहे हैं। मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है। यह मेरा निर्णय था और यह मैंने एक फिल्म के लुक के लिए किया। ‘बॉम्बे वेल्वेट’ में मैं एक जैज गर्ल का किरदार निभा रही थी, जिसके लिए इसे करने की जरूरत थी।”
करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अनुष्का शर्मा ने इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि अचानक से मैं ट्रोल होने लगी थी। अपने लिप्स के बारे में ट्वीट करते हुए अनुष्का ने कहा था कि यह लिप एनहान्सिंग टूल का कमाल है और मेकअप तकनीक है।
इसके बाद वॉग मैगजीन संग बातचीत में अनुष्का शर्मा ने कहा था कि मेरे पास कुछ भी ऐसा नहीं, जिसे मैं लोगों से छिपाऊं। तो जब मैंने अपने लिप जॉब के बारे में बात की, कई लोगों ने मुझे बहादुर बताया। मैंने सिर्फ वही किया जो मुझे करना था। मैं एक इंसान हूं और परफेक्ट नहीं हूं।