Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

‘बदतमीज गिल’ में अपारशक्ति खुरानासुभाष शिरढोनकर

18 नवंबर, 1987 को चंडीगढ़ में पैदा हुए, 37 साल के हो चुके एक्टर अपारशक्ति खुराना ने अपने करियर बतौर रेडियो जॉकी शुरू किया था। वह एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं। अपारशक्ति खुराना ने बेचलर आफ लॉ की डिग्री हासिल की है। डिग्री हासिल करने के बाद कुछ समय तक उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर जूनियर, लॉ प्रेक्टिस भी की थी। लेकिन झुकाव एक्टिंग में होने की वजह से वो वकालत के पेशे के साथ ज्यादा वक्त तक जुड़े नहीं रह सके। उन्हैं वह सब कुछ बिलकुल भी रास नहीं आया। इसलिए उन्होंने रेडियो जॉकी का काम शुरू किया। इसके बाद वो वीडियो जॉकी बने। फिर साल 2016 में अपारशक्ति की किस्मत ने उस वक्त करिशमा दिखाया जब उन्हें आमिर खान के साथ बायोग्रॉफीकल स्पोर्ट ड्रामा फिल्म ‘दंगल’ में काम करने का मौका मिला। इस तरह अपारशक्ति खुराना ने अपने भाई आयुष्मान की तरह बॉलीवुड में कदम रख दिया।

‘दंगल’ (2016) में अपारशक्ति ने ओमकार सिंह फोगाट का किरदार निभाते हुए अपनी जबर्दस्त एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा था। फिल्म में उनके काम और किरदार को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए उन्हैं बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी मिला। फिल्म ‘दंगल’ (2016) बॉक्स आफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके साथ ही अपारशक्ति के करियर ने उड़ान भरना शुरू किया और वो उसी साल प्रदर्शित ‘सात उचक्के’ (2016) में नजर आए। इसके बाद अपारशक्ति खुराना को फिल्मों में रोल मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। साल 2017 में वह, वरूण धवन के अपोजिट फिल्म ’बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में नजर आए। इस फिल्म के बाद लोगों ने अपारशक्ति खुराना को नोटिस करना शुरू कर दिया।  फिर तो ‘हैप्पी फिर भाग जायेगी’ (2017) ‘राजमा चावल’ (2018)  ‘स्त्री’ (2018), ‘लुका छुपी’ (2019), ‘पति पत्नी और वो’ (2019)  ‘बाला’ (2019) ‘जबरिया जोड़ी’ (2019) ‘कनपुरिये’ (2019) और ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ (2020) जैसी फिल्मों के साथ एक अटूट सिलसिला शुरू हो गया। इन फिल्मों में अपारशक्ति खुराना की नेचुरल एक्टिंग ने हर किसी को काफी इंप्रेस किया। ‘हम दो हमारे दो’ (2021) में वो हीरो के दोस्त के रोल में नजर आए । वरूण धवन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘भेड़िया’ (2022) में उनका शानदार कैमियो था। इसके अलावा वो एक शॉर्ट फिल्म ‘नवाब’ में भी नजर आए।

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री’ (2018) में उन्होंने राजकुमार राव के दोस्त का किरदार निभाया था। यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई। इसके बाद वे एक बार फिर फिल्म के सीक्वल ‘स्त्री 2’ (2024) में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए। खबरों की माने तो इस फिल्म के लिए उन्हें 70 लाख रुपए की फीस मिली थी। अपारशक्ति खुराना अपने भाई आयुष्मान की तरह एक दम अलग जॉनर की फिल्मों में काम कर रहे हैं। और उनके काम को आडियन्स खूब पसंद भी कर रही है। इस इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बना चुके अपारशक्ति खुराना ने साल 2014 में, 15 साल पुरानी अपनी गर्लफ्रेंड आकृति आहूजा के साथ शादी की। अपारशक्ति खुराना ने अब तक फिल्मों में ज्यादातर कॉमेडी या हीरो के दोस्त वाले रोल ही निभाये हैं। आयुष्मान खुराना की तरह अपारशक्ति भी मल्टी टेलेंटेड है। उन्होंने एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग भी की है। उनके सिंगल, ‘कुडिये नी…’ और तेरी यारी… काफी मशहूर हो चुके हैं। अपारशक्ति की आने वाली फिल्मों में ‘बद्तमीज गिल’ उनके करियर के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है। इस फिल्म में वे लीड रोल निभा रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...

मेडल नहीं, जीत लिया देशवासियों का दिल, खुशी की लहर दौड़ी

-खेकड़ा की पट्टी अहिरान निवासी और यूपी पुलिस के...

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img