जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार रस्तौगी ने प्रदेशभर के प्रदेश प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों से आगामी 24 सितम्बर 2023 दिन रविवार को लखनऊ स्थित सहकारिता भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन की सफलता को लेकर अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचने की अपील की।
प्रेस को जारी है विज्ञप्ति में वीरेंद्र कुमार रस्तौगी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के सभी 80 प्रत्याशियों को जिताकर लोकसभा में भेजने का लक्ष्य से हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा ने रखा है।
इसलिए अब हमें अपने इस सम्मेलन के माध्यम से जन-जन तक न सिर्फ भाजपा प्रचार-प्रसार करना है, बल्कि 24 सितम्बर को आहूत सम्मेलन को भी सफल बनाना है, क्योंकि भाजपा की कामयाबी से हिन्दुस्तान पिछड़ा मोर्चा को भी मजबूती मिलेगी।