Home Education CUET 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,जानें...

CUET 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,जानें कब होंगे एग्जाम?

0

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सीयूईटी यानि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर स्टार्ट हो चुकी है। जिसका नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिया है। बता दें कि, सीयूटी यूजी परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि,कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया और उर्दू सहित 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के विपरीत, जो एक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया गया था, इस साल का पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल CUET UG परीक्षा देश के बाहर करीब 26 स्थानों समेत 379 शहरों में आयोजित की गई थी।

जिसमें करीब 13.48 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की खबर थी। वहीं, 29 मई को अतिरिक्त 1.58 लाख उम्मीदवारों ने टेस्ट पेपर दिए। जबकि CUET UG से जुड़े विवादों के बाद 19 जुलाई को MTA द्वारा आयोजित दोबारा परीक्षा में करीब 1,000 छात्र शामिल हुए थे।

विवादों में घिरी थी सीयूईटी परीक्षा 2024

बता दें कि सीयूईटी परीक्षा 2024 परीक्षा प्रक्रिया विवादों से घिरी रही थी। स्थिति यहां तक ​​पहुंच गई थी कि NTA को कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर परीक्षा हॉल के बाहर कथित तौर पर उत्तर पुस्तिकाओं के खाली डिब्बे दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उम्मीदवारों की चिंताएं और बढ़ गईं।

हालांकि, NTA ने इन आरोपों का साफ तौर पर खंडन किया था। हालांकि, ध्यान रहे कि CUET UG 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मार्च है और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version