Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन

  • 19 जनवरी तक खुलेगी करेक्शन विंडो

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022-2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह समाप्त हो रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए अगले वीक में 17 जनवरी शाम 5 बजे लिंक को पोर्टल से हटा देगा। अब ऐसे में जिन उम्मीदवारों को इस सेशन के लिए अप्लाई करना है, वे पोर्टल पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी तक है। इसके बाद करेक्शन विंडो 19 जनवरी को खुलेगी और 20 जनवरी को बंद होगी। इस अवधि में अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उसके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी हो गई है तो वे इसमें संशोधन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022-2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट दिसंबर 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें या खुद को पंजीकृत करें।

अब पंजीकरण हो जाने के बाद, खाते में प्रवेश करें। अब आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पुष्टि पर क्लिक करें। पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

21 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

यूजीसी नेट दिसंबर 2022-2023 परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च तक किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और इन संस्थानों में शोध (जेआरएफ) के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है।

जेईई मेंस: आवेदन में करेक्शन को खुली विंडो

एनटीए की ओर से जेईई मेंस के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो शुक्रवार को खोल दी गई है। वे अभ्यर्थी जिन्होंने जेईई मेंस जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते है।

ऐसा करने के लिए उन्हें ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इजीनियरिंग की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखे कि उन्हें यह सुविधा कुछ ही समय के लिए मिल रही है। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 14 जनवरी की रात 11:50 पर बंद कर दी जाएगी। बता दें कि जेईई मेंस परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।

इस तरह कर सकते हैं एप्लीकेशन में सुधार

  • आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  • ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। उस पेज को अपने लॉगइन डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर खोले।
  • पेज खुलते ही अपने एप्लीकेशन की स्थिति चेक करे और जो बदलाव है, वो करें।
  • बदलाव के बाद फार्म का प्रिंट निकालकर रख लें।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img