जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में बेसिक शिक्षा से सबंधित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाइव शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए संबोधित किया।
बता दें कि शासन ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में शिक्षामित्रों के 37339 पदों को छोड़कर बचे 31661 में से आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 31277 पदों को भरने के लिए जारी की थी। इसमें मेरठ जनपद से 128
शिक्षकों के नाम अंकित थे। 14 व 15 अक्टूबर को काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को 112 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी के बालाजी, सीडीओ ईशा दुहन, विधायक डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, विधायक दिनेश खटीक, विधायक जितेंद्र सतवई, बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका, नगर शिक्षा अधिकारी एसके गिरी, एबीसए चरण सिहं सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।