Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

महीनों बाद भी दुरुस्त नहीं हुई गंगा पुल की एप्रोच रोड

  • आये दिन हादसों के बाद भी नींद से नहीं जाग रहा पीडब्ल्यूडी
  • बजट स्वीकृत नहीं तो कैसे करें एप्रोच रोड दुरुस्त

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: मेरठ-चांदपुर बिजनौर को जोड़ने वाले चेतावाला गंगा पुल की एप्रोच रोड महीनों बाद भी दुरुस्त होता नजर नहीं आ रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग शासन से बजट स्वीकृत न होने की आड़ में एप्रोच रोड को दुरुस्त कराने में टालमटोली कर रहा है। पुल की एप्रोच रोड पर वाहनों के आवागमन के चलते आए दिन जाम लगा रहता है। जिस कारण कई गांव व गंगा के उस पार जाने वाले लोग हलकान है।

चेतावाला गंगा पुल की एप्रोच रोड गत वर्ष गंगा में आई बाढ़ में कटान के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। गंगा का जल स्तर कम हुआ तो लोगों ने पीडब्ल्यूडी से पुल की एप्रोच रोड दुरुस्त करने की मांग की। गंगा में फिर से बाढ़ आने को तैयार है, लेकिन एप्रोच रोड को दुरुस्त करने का काम शुरू नहीं हुआ। विभाग तरह-तरह के बहाने बनाता रहा। वहीं, मवाना तहसील और हस्तिनापुर विकासखंड के तीन राजस्व गांव गंगा के उस पार मौजूद हैं।

इसमें खेड़ीकलां, मनोहरपुर, बधवा है। वहीं, चांदपुर, नूरपुर, मुरादाबाद व उत्तराखंड तक जाने वाले वाहन इसी पुल से होकर गुजरते हैं। एप्रोच रोड की मरम्मत न होने के कारण आए दिन सड़क पर आये दिन हादसे होते हैं। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। बाढ़ के पश्चात पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कई बार एप्रोच रोड का निरीक्षण कर चुके हैं,

17 6

लेकिन आज तक एप्रोच रोड दुरुस्त नहीं की गई। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। उधर, बाढ़ समाप्त होने के बाद विभागीय अधिकारियों के कानों पर शिकायत के बाद भी जूं नहीं रेगी। जिसके बाद सड़क पर आवागमन सुचारू करने ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर सड़क पर मिट्टी डलवाकर आवागमन सुचारू किया, लेकिन महीनों बीते के बाद भी सड़क की मरम्मत कराने का कार्य दोबारा शुरू नहीं किया गया।

अज्ञात वाहन ने सभासद के पुत्र को कुचला, मौत

मवाना: सोमवार शाम मेरठ रोड स्थित रिलांइस पम्प के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। वहीं, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परीक्षितगढ़ निवासी विशाल त्यागी (21) पुत्र हरिओम त्यागी मवाना खुर्द स्थित रुद्रा कॉलेज में बीफार्मा का छात्र है। सोमवार को विशाल मुबारिकपुर निवासी प्रियांशु के साथ बाइक पर सवार होकर मवाना खुर्द स्थित रुद्रा कॉलेज से मवाना आ रहे थे। इस दौरान रिलांयस पम्प के समीप पहुंचे तो बाइक से मेरठ जा रहे मवाना की इकराम नगर कॉलोनी निवासी शाकिब से भिड़ंत हो गई।

जिस पर अज्ञात वाहन ने विशाल त्यागी और उसकी बाइक को कुचल दिया। जिसमें विशाल त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शाकिब और प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक और घायलों के परिजनों को देकर उपचार के लिये हायर सेंटर भेज दिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इकलौता घर का चिराग था विशाल

कस्बा निवासी वार्ड-10 सभासद हरिओम त्यागी का 21 वर्षीय पुत्र विशाल त्यागी अविवाहित था। रुद्रा स्कूल से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था। उसकी मौत से मां पवित्रा, पिता हरिओम, बहन आरती, खुशी के अलावा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने के लिए तांता लगा हुआ है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather: उत्तर भारत में लू का कहर जारी, दिल्ली-NCR और राजस्थान में गर्मी से झुलसे लोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img