जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली:बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरबाज खान काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से अलग होने के बाद एक्टर का नाम कई बार हसीनाओं के साथ जुड़ा है। बता दे अरबाज खान काफी समय से जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे। लेकिन,अब दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आ रही है।
जिसके बाद अरबाज खान एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। अभी हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था अरबाज खान का दिल शूरा खान पर आ गया है और दोनों जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले हैं।
अरबाज खान और शूरा खान की शादी को लेकर कई खबरे सामने आई हैं। इन सब के बीच अरबाज खान का उमंग 2023 से अरबाज खान का एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में अरबाज खान से पैप्स उनकी शादी को लेकर सवाल करते हुए नजर आ आए। इस सवाल पर अरबाज खान ने एक प्यारी सी स्माइल दी, साथ ही साथ पैप्स को साइलेंस वाला पोज भी दिया। अरबाज खान का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।