Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

खजनी: आबकारी विभाग की मनमानी, धड़ल्ले से बिक रही नकली शराब

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ/ गोरखपुर: खजनी तहसील अंतर्गत देसी शराब की प्रतिष्ठानों पर धड़ल्ले से दूसरे प्रदेशों की बनी हुई नकली शराब की बिक्री बेरोकटोक के हो रही है। वहीं देसी व अंग्रेजी शराब के प्रतिष्ठानों पर कम लागत में दूसरे प्रदेश की नकली शराब बेचकर प्रतिष्ठान मालिक और मुनीम मालामाल हो रहे हैं। प्रतिवर्ष जब भी होली का त्यौहार नजदीक आता है तभी दुकानदार अपना हथकंडा शुरू कर देते हैं। जनता विवश होकर इस नकली दारु का सेवन करते हैं।

यह कार्य खजनी कस्बे से लगाए उनवल, महादेवा, दुघरा, सिकरीगंज में अबाध गति से बिक्री हो रही है। आबकारी विभाग के आला अधिकारी खुली छूट क्यों दिए बैठे हैं यह एक यक्ष प्रश्न है। इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर के मोबाइल नम्बर 7982312543 पर उनका पक्ष जानने के लिए फोन लगाया गया तो फोन नहीं उठा।

वहीं एसडीएम खजनी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन भी नहीं उठा। यह है मुख्यमंत्री के शहर के अधिकारियों की हाल, जहां साहब का फरमान लगातार अधिकारियों पर होता है कि आप अपना फोन उठाएं, लेकिन अधिकारी हैं कि मुख्यमंत्री के आदेश का भी मुख्यमंत्री के शहर में भी पालन नहीं करते।

ऐसे में जब देसी दारू या नकली दारू पीकर के लोगों की मौत होती है फिर से लीपापोती भागदौड़ पर छापामारी दिखावे का दौड़ तेज हो जाता है। ऐसे जिम्मेदार अधिकारी कब संज्ञान लेंगे यह देखने की बात होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img