Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsअर्चना के डांस पर मचा बवाल, भड़के अंकित गुप्ता के फैंस

अर्चना के डांस पर मचा बवाल, भड़के अंकित गुप्ता के फैंस

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में नजर आ रहा लगभग हर कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था और अब अंंकित घरवालों के वोट के आधार पर शो से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद फैंस का गुस्सा ‘बिग बॉस’ के मेकर्स और साजिद खान की मंडली पर फूट रहा है। लेकिन अब लोगों के निशाने पर अर्चना गौतम भी आ गई हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकित गुप्ता के एविक्शन के बाद अर्चना गौतम घर में नाचती हुई नजर आ रही हैं, जिस वजह से अंकित के फैंस भड़क गए हैं।

दरअसल, ‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकित गुप्ता का इविक्शन दिखाया गया है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकित गुप्ता के घर से बाहर जाने की बात पर ही प्रियंका चाहर चौधरी फूट-फूटकर रोने लगती हैं, जिसके बाद घर का माहौल भी थोड़ा सेड हो जाता है।

लेकिन अर्चना गौतम उछल उछलकर डांस करती हैं। अर्चना इस मौके पर गिद्दा करती हैं, जिस वजह से घरवाले भी अर्चना को शांत करवाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह शांत नहीं होतीं। ‘बिग बॉस’ का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

अर्चना के इस तरह डांस करने पर एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘शेम ऑन यू अर्चना गौतम तुझे इस लिए ही कोई वोट नहीं देता क्योंकि तुम किसी के लायक ही नही हो। काले दिल वाली गंवार कही की..अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी सबसे अच्छे हैं।’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘काश मैं बस उस घर में जा पाता और अर्चना को थप्पड़ मार देता। इतना घिनौना व्यक्तित्व मैंने किसी भी सीजन में नहीं देखा। कर्मा वापस लौटता है। वो यह भूल गई है।’ इसी तरह के और भी कमेंट्स अर्चना और अंकित के फैंस कर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments