जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के शख्स को जमकर पीटा। जिस शख्स की घेरकर पिटाई की जा रही है उनका नाम हरिशंकर है और वो पेशे से हलवाई है। उसका बेटा चिल्लाता रहा और दबंग जमकर पीटते रहे। किसी को जरा भी तरस नहीं आया।
महिला ने 10 साल के बेटे और बेटी को पीटने का भी आरोप लगाया है। इस पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं पीड़ित महिला कविता इंसाफ की गुहार लगाने और टीपी नगर थाना पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाते हुए पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम से मुलाकात करने पहुंची थी और पिटाई की वीडियो भी साथ लेकर आई थी।
महिला का आरोप है कि परिवार को भुगत लेने की धमकी दी जा रही है और दबंगों की दहशत की वजह से वो घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। उन्होंने नाली की सफाई की थी और सामने रहने वाले जितेंद्र, महेश, कृष्णा कूड़ा डालकर गंदा करते हैं और इसका विरोध किया तो उनके पति, 10 साल के बेटे और बेटी को खूब पीटा गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1