नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह को लेकर एक बडी खबर आई है और बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है। खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। और इसी वजह से उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए हैं। साथ ही इस बात के लिए फैंस से माफी भी मांगी हैं।
View this post on Instagram
पोस्ट शेयर कर सिंगर ने मांगी माफी
अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा की उनकी तबीयत ठीक नहीं है जिस वजह से वो मेडिकल ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। इस वजह से उन्हें 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट को कैंसिल भी करना पड़ा। इस बात के लिए सिंगर ने अपने फैंस से माफी भी मांगी, और शो को कैंसिल करने के लिए दुख जताया।
हेल्थ की जानकारी देते हुए पोस्ट में क्या लिखा
अरिजीत ने खुद इंस्टा पर अपनी हेल्थ की जानकारी दी और लिखा- डियर फैंस, मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि अचानक से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ गई है। अब मुझे मजबूरन अगस्त में होने वाले कॉन्सर्ट को कैंसिल करना पड़ा। मैं जानता हूं कि आप बहुत बेसब्री से कॉन्सर्ट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में इसे कैंसिल करने की वजह से आपको हुई परेशानी के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मुझे ताकत देगा।