जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: फिल्म कुत्ते हाल ही में रिलीज हुई है और इसके रिलीज होते ही अभिनेता अर्जुन कपूर की काफी तारीफ की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अर्जुन कपूर इस फिल्म से अपनी दमदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। काफी समय से उन्होने एक हिट फिल्म नहीं दी है। लेकिन इस वक्त अर्जुन कपूर का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में है जिसमें अर्जुन कपूर ने उनको कुछ ऐसा कह डाला है जो कि चर्चा में है।
दरअसल उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते की तारीफ करते हुए एक पोस्ट साझा किया है। गुरुवार रात मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म की तारीफ की। मलाइका ने लिखा-“क्या शानदार फिल्म है और शानदार परफॉर्मेंस। अपने नजदीकी सिनेमाघर में देखें।” इसके अलावा उन्होने इस स्टोरी में हार्ट इमोजी साझा की थी।
हालांकि अर्जुन कपूर ने जो जवाब दिया वो मजेदार था। उन्होने मलाइका अरोड़ा को चीयरलीड कह डाला है। उन्होने स्टोरी का जवाब देते हुए लिखा, “मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर।” इसके बाद ये स्टोरी खबरों का हिस्सा है और लोग इसको अपनी अपनी तरह से देख रहे हैं।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं और अक्सर दोनों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैँ। इस वक्त खबर है कि अर्जुन कपूर और मलाइका काफी जल्दी शादी कर सकते हैं। हालांकि फिल्म कुत्ते की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर के अलावा अभिनेत्री तब्बू और दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह नजर आने वाले हैं।