Thursday, December 12, 2024
- Advertisement -

किठौर में सशस्त्र बदमाशों ने सरेशाम ई-रिक्शा लूटा

  • मारपीट कर नकदी और मोबाइल भी लूट ले गए बदमाश
  • शस्त्रों के बल पर डेढ़ घंटे तक चालक को बंधक बनाए रखे बदमाश

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: बृहस्पतिवार शाम हापुड़-किठौर रोड पर गुलफाम नर्सरी के पास घात लगाए सशस्त्र बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर ई-रिक्शा, नकदी और मोबाइल लूट लिया। दो बदमाश चालक को तमंचे से आतंकित कर पीटते रहे, जबकि उनके तीन साथी ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। करीब डेढ़ घंटे बाद बंधनमुक्त हुए चालक ने गांव पहुंचकर परिजनों व पुलिस को जानकारी दी। तत्पश्चात पुलिस और ग्रामींण घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में घंटों कांबिंग की लेकिन सफलता न मिली।

शाहजमाल निवासी साजिद (45) पुत्र खुरशैद किठौर से सरावनी के लिए ई-रिक्शा चलाता है। बृहस्पतिवार शाम करीब 7 बजे वह सरावनी में सवारी छोड़कर अपने घर लौट रहा था। हापुड़-किठौर मार्ग पर गुलफाम नर्सरी के पास पहले से खड़े 4-5 लोगों ने उसे रुकने का इशारा किया। साजिद ने सवारी समझकर ई-रिक्शा रोका तो सशस्त्र तीन बदमाशों ने उसे खींच लिया और तमंचों के बल पर अंदर बाग में ले गए। दो बदमाशों ने फटी हुई चादर से साजिद के हाथ-पैर बांधकर मारपीट शुरू की और तीन बदमाश उसका मोबाइल, चार सौ रुपये व रिक्शा लूटकर फरार हो गए।

करीब डेढ़ घंटे तक दो बदमाश साजिद को बंधक बनाए रहे फिर बाइक से फरार हो गए। तत्पश्चात किसी तरह बंधनमुक्त हुआ साजिद घर पहुंचा और परिजनों व पुलिस को जानकारी दी। लूट की खबर से ग्रामीणों और थाना पुलिस में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस और ग्रामीण साजिद को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में घंटों जंगल खंगाला, लेकिन सफलता न मिली। इंस्पेक्टर ब्रजेश पांडेय का कहना है कि लूट हुई है बदमाशों की तलाश की जा रही है।

माछरा की तरफ भागे बदमाश

साजिद ने बताया कि लूट के कुछ देर बाद उसके पास डटे बदमाशों ने साथी लुटेरों को फोन किया तो उन्होंने माछरा पहुंचने की बात कही। साजिद ने बताया कि बदमाशों की उम्र 30-35 वर्ष थी। वे स्थानीय भाषा बोल रहे थे। बताया कि तीन बदमाश पहले ई-रिक्शा ले भागे। बाद में दो बदमाश बाइक से फरार हुए हैं।

घर जाकर खुलवाए हाथ

साजिद ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद भरपूर कोशिशों से उसके पैर तो खुल गए, लेकिन हाथ उसने घर जाकर खुलवाए।

विधवा ने ससुरालियों पर लगाया संपत्ति में हिस्सा न देने का आरोप

किठौर: टियाला निवासी हिना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी किठौर निवासी इमरान के साथ हुई थी। इस दौरान उसके एक बेटा भी हुआ जो फिलहाल तीन वर्ष का है। हिना ने बताया कि गत 19 मई को वह अपने मायके गई हुई थी इस बीच उसके पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर हिना मायके वालों के साथ ससुराल पहुंची और पति की मौत का कारण पूछा। तो इमरान के भाई नईम, कैफ पुत्र साजिद, अनस, शान पुत्र बोबी, शाहआलम पुत्र मुहम्मद अहमद, नाहिद, गुलिस्तां पुत्री रियासत, सूफियान पुत्र गुलफाम और रियाजुल पुत्र यूनुस निवासी राधना ने 10-12 लोगों के साथ मिलकर हिना और उसके मायके वालों के साथ गाली-गलौज की।

आरोप है कि हिना के मासूम बेटे को भी जान से मारने की कोशिश की गई। आरोपियों ने कहा कि इमरान की संपत्ति से तुम्हारा कोई ताल्लुक नही। बताया कि 26 नवंबर को पीड़िता अपने बेटे के साथ ससुराल में रहने आई तो ससुरालियों ने उन्हें इमरान की संपत्ति से बेदखल बताते हुए घर से भगा दिया। कहा कि भविष्य में यहां आई तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है।

नई नवेली दुल्हन से मिलने जा पहुंचा प्रेमी, धुनाई

मेरठ: शादी के बाद भी प्रेम जिंदा रहा। नई नवेली दुल्हन ने प्रेमी को मिलने के लिए में ही चुपचाप बुलान शुरू कर दिया, लेकिन यह बात गुरुवार को सामने आ गयी। दुल्हन के प्रेमी को दबोच कर उसकी धुनाई कर दी गयी। हंगामा हो गया। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ा कि पुलिस पहुंच गयी। दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गयी। युवक तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है। फिलहाल कुछ लोग समझौता कराने में जुटे हैं।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक का इसी क्षेत्र की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई साल दोनों की प्रेम कहानी चली लेकिन फिर परिजनों ने युवती की शादी टीपीनगर निवासी युवक से तय कर दी। छह माह पहले युवती शादी होने के बाद टीपीनगर क्षेत्र में आकर रहने लगी। बताया जाता है कि शादी होने के कुछ दिन बाद युवती के पास उसके प्रेमी के फोन आने लगे। धीरे धीरे बातचीत शुरू हो गयी और युवक चोरी छिपे अपनी प्रेमिका की ससुराल उससे मिलने के लिए जाने लगा।

अक्सर वह तब ही उसकी ससुराल जाता, जब परिवार का कोई व्यक्ति न होता। यह बात कुछ परिवारों ने युवती के ससुरालजनों को बता दी। उन्होंने भी बिना शक किए निगरानी शुरू कर दी। बताया जाता है कि गुरुवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल पहुंच गया। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। पड़ोसियों ने ससुराल पक्ष को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही वह घर आ गये और युवक को पकड़ लिया। फोन कर युवती के परिवारजनों को भी बुला लिया गया। साथ ही टीपीनगर पुलिस भी बुला ली।

पुलिस हंगामा बढ़ता देख दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गयी। यहां ससुराल पक्ष ने युवती को घर लेकर जाने से साफ मना कर दिया। उन्होंने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुछ देर में दोनों पक्षों के काफी लोग एकत्र हो गए। समझौते का प्रयास होने लगा। इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना का कहना है कि दोनों पक्ष से कुछ लोग पहुंचे हैं और समझौता करा रहे हैं। समझौता नहीं होता है और तहरीर मिलती है तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा संग राहुल विजय के रिश्ते की सामने आई सच्चाई, खारिज कर दिया दावा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here