Wednesday, December 18, 2024
- Advertisement -

सेना कभी भी रिज्यूम कर सकती है एमपीएस गर्ल्स विंग

साल 2003 में तत्कालीन डीईओ धनपतराम ने बंगले की लीज कर दी थी समाप्त, बढ़ सकती है छात्राओं की मुसीबतें

वेस्ट एंड रोड के बंगला नंबर-233 व 223 में अवैध रूप से बन्ाांए गए एमपीएस गर्ल्स व एमपीएस मेन विंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वेस्ट एंड रोड स्थित एमपीएस गर्ल्स विंग को सेना कभी भी रिज्यूम कर सकती है। उस दशा में वहां पढ़ने वाली छात्राओं की शिक्षा अधर में लटक सकती है। इस प्रकार की आशंका इसलिए जतायी जा रही है, क्योंकि वेस्ट एंड रोड स्थित बंगला नंबर-233 जो जीएलआर में सईदा बानो बेगम के नाम से दर्ज है, में अवैध रूप से एमपीएस गर्ल्स विंग बनाए जाने पर साल 2003 में तत्कालीन डीईओ धनपत राम ने उसकी लीज खत्म कर दी। जानकारों का कहना है कि इस बंगले की लीज खत्म कर दिए जाने की वजह से कुछ कानूनी रुकावटों के हटते ही सेना यहां कब्जा कर लेगी। जैसा कि पूर्व में कैंट के कई बंगलों के मामले में सेना के स्तर से रिज्यूम की कार्रवाई की जा चुकी है।

एमपीएस मेन भी अवैध

वेस्ट एंड रोड स्थित बंगला-223 में संचालित किया जा रहा एमपीएस मेन भी पूरी तरह से अवैध है। कैंट बोर्ड किसी भी वक्त कार्रवाई कर सकता है। दरअसल, बंगला-223 में बडे स्तर पर समय-समय पर अवैध निर्माण किए गए। इन सभी अवैध निमार्णों को लेकर कैंट बोर्ड का इंजीनियरिंग सेक्शन नोटिस की कार्रवाई करता रहा है। कैंट बोर्ड प्रशासन के लगातार नोटिसों के बाद भी एमपीएस मेन के संचालकों ने अवैध निमार्णों पर ना तो रोक लगायी और न ही उसको कंपाउंड कराने का प्रयास किया। वहीं, दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि एमपीएस गर्ल्स विंग और एमपीएस मेन में जो भी अवैध निर्माण किए गए हैं, वो कंपाउंड नहीं कराए जा सकते। कंपाउंड उसी स्थिति में हो सकता है जब बंगले का मालिकाना हक हो। बताया जाता है कि बंगला नंबर-233 व 223 में से किसी का भी मालिकाना हक एमपीएस के संचालकों के पास नहीं है।

अवैध रूप से हैं काबिज

वेस्ट एंड रोड स्थित बंगला 233 व 223 में केवल अवैध निर्माण व चेंज आॅफ परपज के अलावा बड़ा आरोप स्कूल संचालक का इन दोनों बंगलों पर अवैध कब्जा है। विधि विशेषज्ञों की राय में ऐसे मामलों में यदि सक्षम अधिकारी कार्रवाई पर उतर आएं तो मुकदमा दर्ज कराकर अवैध रूप से काबिज होने वालों को जेल तक भेज सकता है। इसके अलावा अवैध निर्माण व चेंज आॅफ परपज के मामलों में किसी भी प्रकार की राहत तभी मिलती है, जब बंगले का मालिक जिसका नाम जीएलआर में भी दर्ज हो, स्वयं उपस्थित होकर कैंट प्रशासन के समक्ष अपील करे, लेकिन जितने बडे स्तर पर उक्त दोनों बंगलों में अवैध निर्माण व चेंज आॅफ परपज के मामले बन गए हैं, आमतौर पर ऐसे मामलों में कैंट अफसर रियायत का जोखिम मोल नहीं लेना चाहते।

संचालक डीईओ के दरबार में हुए थे पेश

एमपीएस के संचालक पिछले दिनों नोटिस थमाए जाने पर डीईओ के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे थे। दरअसल, नोटिस में पूछा गया था कि जिन बंगलों में एमपीएस संचालित हैं उनमें वह किस हैसियत से काबिज हैं। क्यों ना इसको लेकर कार्रवाई की जाए। एमपीएस समेत कुल 21 को इस प्रकार के नोटिस भेजे गए थे। डीईओ कार्यालय से इन नोटिसों को भेजे जाने के बाद जिन्हें नोटिस भेजे गए थे, उनमें हड़कंप मच गया था। डीईओ कार्यालय में इन दिनों सक्रिय कुछ पूर्व कर्मियों की मार्फत डीईओ कार्यालय से तालमेल बैठाया गया। ऐसे मामलों में तालमेल बैठाने के लिए जो हथकंडे अपनाए जाते हैं वो सभी अपनाए गए। माना जा रहा है कि उसके बाद ही डीईओ आॅफिस को इस महत्वपूर्ण मामले में बैकफुट पर आना पड़ गया था।

इस वजह से लीज की खत्म

वेस्ट एंड रोड स्थित बंगला-233 जिसमें एमपीएस गर्ल्स विंग संचालित किया जा रहा है, उसकी लीज खत्म करने की वजह इस बंगले में चेंज आॅफ परपज व अवैध निर्माण है। यह आवासीय बंगला है, जिसको स्कूल में तब्दील कर उसका व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है। कैंट एक्ट में यह कृत्य लीज खत्म करने के लिए पर्याप्त है और किया भी वैसा ही गया है।

नो रिप्लाई

एमपीएस गर्ल्स विंग व एमपीएस मेन को लेकर जिस प्रकार की कार्रवाई की आशंका जतायी जा रही है उसको लेकर जब संचालक विक्रम शास्त्री से संपर्क का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका, जिसकी वजह से इस मामले में उनका पक्ष नहीं दिया जा सका है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: बीआईटी में टैंलेंट हंट परीक्षा का तीसरे चरण का हुआ आयोजन

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: बीआईटी संस्थान द्वारा खतौली क्षेत्र के...

नववर्ष के शुभ अवसर पर IRCTC लेकर आया “रंगीला राजस्थान घूमने का सुनहरा मौका”

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

ऐसे रखें दांतों का ख्याल

अनूप मिश्रा यूं तो दांत साफ रखने के लिए किसी...

त्वचा के सौंदर्य में तेल मालिश का महत्त्व

अनुभा खरे शारीरिक सौंदर्य में त्वचा की सुन्दरता का विशिष्ट...

स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम है जरूरी

हंसराज विरकाली संसार में सर्वोत्तम और सर्वप्रिय वस्तु स्वास्थ्य ही...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here