नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते गुरूवार को पंजाब की एक अदालत ने कथित धोखाधड़ी के एक मामले में गवाही देने के लिए पेश न होने पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। तो चलिए जानते है पूरा मामला…
मामला क्या है?
बता दें कि, यह मामला लुधियाना के वकील राजेश खन्ना की ओर से दायर किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मोहित शुक्ला नाम के व्यक्ति ने उनके साथ 10 लाख रुपये की ठगी की। वकील का कहना है कि मोहित शुक्ला ने उन्हें झांसा देकर एक फर्जी ‘रिजिका कॉइन’ में निवेश करने के लिए बहलाया था और इस मामले में सोनू सूद को गवाही देनी थी।
अदालत ने किया गिरफ्तारी वारंट जारी
हालांकि, अदालत की ओर से कई बार समन भेजे जाने के बावजूद अभिनेता सोनू सूद ने इन्हें नजरअंदाज किया। इस पर अदालत ने अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत के आदेश में कहा गया, “सोनू सूद को विधिवत समन या वारंट जारी किया गया है, लेकिन वह उपस्थित होने में विफल रहे हैं। आपको आदेश दिया जाता है कि सोनू सूद को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश करें।”
10 फरवरी को अगली सुनवाई
मुंबई के अंधेरी पश्चिम में ओशिवारा पुलिस स्टेशन को वारंट भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।