जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर के इंदिरा चौक स्थित बाबा फर्नीचर के मालिक को स्पीड पोस्ट भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश ने पुलिस को बताने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी।
थाना कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक निवासी फजलुर्रहमान पुत्र अब्दुल अकीम की इंदिरा चौक पर बाबा फर्नीचर के नाम दुकान है। फर्नीचर व्यापारी फजलुर्रहमान को बृहस्पतिवार को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे गए दो पत्र प्राप्त हुए। पत्र के जरिए फर्नीचर व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर रंगदारी की रकम नहीं दी गई तो उसको जान से मार दिया जाएगा। पत्र भेजने वाले व्यापारी को चेताया कि अगर पुलिस को मामले की जानकारी दी तो अंजाम बुरा होगा। रंगदारी का धमकी भरा पत्र मिलने से व्यापारी के परिवार में दशहत पसर गई। फिर, उसने हिम्मत जुटाई और कोतवाली थाने पर पहुंचा। उसने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए धमकी भरे पत्र दिखाए। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित फर्नीचर व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही, मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया लेटर के आधार पर उस स्थान पर पुलिस पहुंची, जहां से फर्नीचर व्यापारी को स्पीड पोस्ट की गई थी। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्नीचर व्यापारी फजलुर्रहमान को रंगदारी का धमकी भरा पत्र भेजने वाले की शिनाख्त नसीर अहमद पुत्र स्व. हाजी अब्दुल अब्बार निवासी भूमिया का पुल के रूप में हुई। पुलिस ने जब इसकी जानकारी फर्नीचर व्यापारी को दी तो उसे यकीन ही नहीं हुआ, क्योंकि पीड़ित और आरोपी दोनों रिश्ते में जीजा-साले हैं।इसके बाद पुलिस ने आरोपी नसीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, ट्रेनी सब इंस्पेक्टर चेतन बाबू तथा हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल रहे।
जामा मस्जिद पोस्ट ऑफिस से भेजे पत्र
गिरफ्तार नसीर अहमद ने फर्नीचर व्यापारी फजलुर्रहमान को स्पीड पोस्ट भेजने के लिए जामा मस्जिद के पास पोस्ट ऑफिस को चुना। इसके बाद उसने स्पीड पोस्ट के जरिए पहला पत्र व्यापारी रिश्तेदार को भेजा, लेकिन पत्र की कोई प्रतिक्रिया जब उसकी नजर में होती दिखाई दी तो उसने जामा मस्जिद स्थित पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट के जरिए दूसरा पत्र भेजा। ये पत्र फजलुर्रहमान को मिल गए। इसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने जाल बिछाते हुए पोस्ट ऑफिस के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जहां नसीर अहमद दो अलग-अलग तारीख में पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट करने पहुंचता नजर आ रहा है। साथ ही नसीर पर पुलिस ने दो दिन पहले जब शिकंजा कसा तो वह अपनी पैरवी करने वाले व्यक्ति से ही दो हजार रुपये लेकर थाने गया था।
बेटे की शादी के लिए पिता कर बैठा अपराध
फर्नीचर व्यापारी फजलुर्रहमान से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया नसीर अहमद व्यापारी का रिश्तेदार भी है। फजलुर्रहमान के फर्नीचर के कार्य को देखते हुए उसे उम्मीद थी कि उसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मिल जाएगी। साथ ही, उसे बेटे की शादी करने की भी चिंता सता रही थी। पुलिस को नसीर अहमद ने बताया कि उसने बेटे की शादी करने के लिए ही रंगदारी मांगी, लेकिन वह रंगदारी मिलने से पहले ही पकड़ा गया।