Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीकलाकारों ने वर्ल्ड म्यूजिक डे पर अपने पसंदीदा गाने बताए!

कलाकारों ने वर्ल्ड म्यूजिक डे पर अपने पसंदीदा गाने बताए!

- Advertisement -

CINEWANI


वर्ल्ड म्यूजिक डे पर एण्डटीवी के कलाकारों ने संगीत के लिए अपने प्यार और अपने सबसे पसंदीदा सिंगर्स के बारे में बात की। यह कलाकार हैं दर्शन दवे (रणधीर शर्मा, ‘दूसरी मां’), सपना सिकरवार (बिमलेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)। ‘दूसरी मां’ के रणधीर शर्मा, यानि दर्शन दवे ने बताया, ‘‘संगीत से मुझे आनंद मिलता है।

मेरी मां एक संगीतकार हैं और मैंने बचपन में उन्हें गाते और वाद्ययंत्र बजाते सुना है। उनकी प्रेरणा से ही मैं संगीत का जुनून रखता हूँ। मैंने कई म्यूजिक एलबम प्रोड्यूस और कम्पोज किये हैं और मैं और भी एलबम रिकॉर्ड करना चाहता हूं। गाने के अलावा, मैं गिटार बजा सकता हूं। मैं जब भी शूटिंग नहीं कर रहा होता हूँ, अपने स्टूडियो में गाना या संगीत बनाना पसंद करता हूँ।

मेरी मां के अलावा मुझे किशोर कुमार जी और मोहम्मद रफी जी हमेशा से पसंद रहे हैं। उन दोनों ने ही सदाबहार संगीत दिया है। संगीत के लिये उन्होंने जो क्षमता, समर्पण और गंभीरता दिखाई है, उसका कोई सानी नहीं है। दुनिया संगीत के बिना बेरंग होती, इसलिये वर्ल्ड म्यूजिक डे पर अपना पसंदीदा संगीत सुनें और आनंद लें।’’

‘हप्पू की उलटन पलटन’ की बिमलेश, यानि सपना सिकरवार ने कहा, ‘‘संगीत मुझे आराम देता है और मेरे मूड को बेहतर बनाता है। मुझे सूफी, गजलें, शास्त्रीय संगीत और बॉलीवुड के चार्टबस्टर सुनना पसंद है। महान गायिका आशा भोंसले जी मेरे चहेते सिंगर्स में से एक हैं।

वह मेलोडी क्वीन हैं और मैं उन्हें सुनते-सुनते बड़ी हुई हूं। वह न सिर्फ मेरे लिए बल्कि लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा रही हैं। मुझे बहुत खुशी है कि वर्ल्ड म्यूजिक डे हमें याद दिलाता है कि हम अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालें और ताजगी से भर जाएं।’’

‘भाबीजी घर पर हैं’ के मनमोहन तिवारी, यानि रोहिताश्व गौड़ ने बताया, ‘‘संगीत मेरे खून में है, क्योंकि मैं कला में गहरी रुचि रखने वाले परिवार से आता हूं। मैं अच्छी तरह से गा सकता हूं और उस्ताद की तरह टेबल बजा सकता हूं। मैंने स्कूल के दिनों में तबला बजाना सीखा था और अब भी वह मेरा शौक है। संगीत में मेरी रुचि मेरी बहनों के कारण जागी थी।

मुझे शास्त्रीय संगीत और मोहम्मद रफी तथा मन्ना डे के गाने पसंद हैं। किशोर कुमार जी, केजे येसुदास जी, पंकज उधास जी और लता मंगेश्कर जी भी मेरे पसंदीदा सिंगर्स में शामिल हैं। मैं आप सभी को वर्ल्ड म्यूजिक डे की शुभकामना देता हूं।’’


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments