- मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्यवाही
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मुंशीलाल ने कहा कि चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठें दिन जनपद में स्थित प्रदूषण जांच केंद्रों पर उनके द्वारा जारी किए गए प्रदूषण प्रमाण-पत्रों, अभिलेखों तथा संयंत्रों की भी जांच की गई।
मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों एवं मोडिफाइड साइलेन्सर, हूटर, प्रेशर हॉर्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही भी की गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि अपरान्ह में स्कूलों वाहनों एवं अनाधिकृत रूप से संचालित होने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 06 वाहनों को चालान किया गया व 04 वाहन निरूद्ध किया गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1