जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि,राजधानी के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ईडी को आबकारी नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि, बीती 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व सीएम के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी।
कब हाईकोर्ट करेगा केजरीवाल सुनवाई?
दिल्ली हाईकोर्ट 30 जनवरी 2025 को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने सूचित किया कि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू शुक्रवार को प्रस्तुतियां देने वाले थे, लेकिन वह नहीं पहुंच सके।
आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा
बता दें कि, दिल्ली में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। एलजी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी। अब एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा उनके खिलाफ केस चलाया जाएगा। जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
क्या बोले केजरीवाल के वकील?
अदालत ने केजरीवाल के वकील के अनुरोध पर मामले को शुरू में 19 फरवरी 2025 के लिए सूचीबद्ध किया था। इसके बाद 30 जनवरी को पोस्ट किया है। केजरीवाल के वकील ने स्थगन के ईडी के अनुरोध का विरोध करते हुए कहा, ‘यहां एक व्यक्ति है, जिसके चुनाव जनवरी में आ रहे हैं और वह मामले पर बहस करने के लिए दूसरे पक्ष का अंतहीन इंतजार कर रहा है।’ अदालत ने आप नेता मनीष सिसौदिया की इसी तरह की याचिका पर भी 30 जनवरी 2025 की सुनवाई तय की है।