जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी और पदयात्रा के दौरान खुद पर हुए हमले को लेकर जानकारी साझा की। वहीं, केजरीवाल ने दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया।
दरअसल, नरेश बाल्यान को लकेर उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान को धमकी मिल रही थी। बाल्यान ने पुलिस को कई पत्र लिखे थे। गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी कब की जाएगी। नरेश बाल्यान खुद पीड़ित हैं। खुद पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हमला गंभीर हो सकता था।