जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार से एशिया कप 2023 का प्रारंभ होने जा रहा है। बता दें कि एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। इस बार एशिया कप ‘हाइब्रिड मॉडल’ में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहे हैं।
बता दें कि एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें कुल 6 टीमें (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश) भाग ले रही हैं। इन टीमों को 3-3 के ग्रुप में बाटा गया है। जिसके बाद दोनों ग्रूप की टॉप टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी।
सुपर 4 में हर टीम का दूसरी टीम से मैच होगा। जिसके बाद टॉप 2 टीमें 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेलने वाली है। वहीं, इस बार एशिया कप 13 में से 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में होगा।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व प्लेयर)।
What’s your Reaction?
+1
+1
4
+1
+1
+1
+1
+1