जनवाणी ब्यूूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को मध्य प्रदेश में ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को संकलित करके दो किताबें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास जारी की गई हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये 2020-21 और 2021-22 के हैं।
इन्हें पीएम के दूसरे कार्यकाल के भाषणों से चुना गया है। महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास से लेकर युवाओं की क्षमताओं और ऐसे ही कई राष्ट्रीय विषयों जैसे कि कोविड प्रबंधन, छोटा किसान, देश की शान, ऐसे सभी विषय है जिन पर पीएम ने अपने विचार रखे है।
#WATCH | Madhya Pradesh: On the launch of the book 'Sabka Saath Sabka Vikas Sabka Vishwas', Union Minister Anurag Thakur says, "Two books have been issued by compiling PM Modi's speeches, 'Sabka saath, sabka vikas, sabka vishwas'. These are from 2020-21 & 2021-22. These have been… pic.twitter.com/t8N8JnmW7s
— ANI (@ANI) August 26, 2023
उन्होंने आगे बताया कि कोविड के दौरान कांग्रेस और विपक्ष भारतीय वैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे और इसकी आलोचना कर रहे थे लेकिन हमने इतने कम समय में हमने इसे लागू किया और सफल बनाया। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि G20 की अध्यक्षता से भारत को नई पहचान मिली है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1