- घर में शातिर शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने की आरोपी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भवानी नगर स्थित अपने घर में पनाह देकर आवभगत करने वाले कुख्यात माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के आरोपी बनने के बाद से उस पर पुलिस का दबाव बढ़ गया है। इसको लेकर आयशा नूरी ने प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर अर्जी डाल दी है। पुलिस ने अतीक की भांजियों को भी आरोपी बना दिया है।
उमेश पाल हत्याकांड ने अतीक अहमद के परिवार और उसके गुर्गों की जिंदगी तबाह कर दी है। अतीक अहमद को जहां आजीवन कारावास की सजा मिली हुई है वहीं उसकी भवानी नगर में रहने वाली बहन आयशा नूरी की जिंदगी भी अतीक के एक गुर्गे गुड्डू मुस्लिम ने घर आकर तबाह कर दी। पुलिस ने शूटर को पनाह देने के मामले में अतीक के बहनोई डा. अखलाक को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने अतीक की बहन और उसकी दो भांजियों को भी आरोपी बना दिया है। फिलहाल पूरा परिवार फरार हो गया है। पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए आयशा नूरी और भांजी ने सीजेएम कोर्ट में वकील के जरिए सरेंडर अर्जी है। कोर्ट ने धूमनगंज थाने से मामले में आख्या रिपोर्ट मांगी। सीजेएम कोर्ट सरेंडर अर्जी पर 13 अप्रैल को सुनवाई करेगी। पुलिस माफिया अतीक अहमद की बहन और उसकी दो भांजियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
सभी पर शूटरों को संरक्षण देने और मदद करने का आरोप है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में आयशा नूरी के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने मंगलवार दोपहर बारह बजे आत्मसमर्पण अर्जी दाखिल की है। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तिथि तय की है। सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अर्जी पर धूमनगंज थाना पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है।
अवैध शस्त्रों समेत फोटो वायरल, राधना फिर सुर्खियों में
किठौर: इंटरनेट मीडिया पर पिस्टलों सहित दो युवकों के फोटो प्रसारित होते ही किठौर का राधना गांव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पिस्टलधारी के पीछे बैठा युवक राधना का बताया जा रहा है। हालांकि इंस्पेक्टर ने इसे पुराना मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया है।
दरअसल, किठौर का राधना गांव अवैध हथियार सप्लाई के लिए बदनाम है। यहां से अन्तर्राज्य स्तर पर अवैध असलाह सप्लाई होता है। इनदिनों इंटरनेट मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसमें दो युवक तीन अवैध पिस्टल और एक तमंचा लिए आगे-पीछे बैठे हैं। बल्कि आगे वाला युवक एक पिस्टल हाथ में लिए चलाने की मुद्रा में बैठा है।
फोटो में पीछे बैठा युवक राधने का अकीलपुत्र शमीम बताया जा रहा है। जो दूसरे जिले के युवक को हथियार दिखा रहा है। सूत्रों की मानें तो यह युवक कुछ महीने पहले राधना से हथियार लेने आया था। इस दौरान इसने फोटोग्राफी कर ली जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी।
बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि फोटो काफी पुराना बताया गया है। इसमें राधना निवासी अकील की शिनाख्त हो गई है। दूसरे युवक की पहचान कराई जा रही है। बता दें कि अकील के विरुद्ध दो वर्ष पूर्व एक मुकदमा पंजीकृत है।