Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

बारातियों की गाड़ी पर हमला

  • विदाई से लौटते समय वारदात, दुल्हन का मंगलसूत्र और पंडित कर मोबाइल छीनकर फरार

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: गांव गुर्जरहैडी में बारातियों की गाड़ियों पर हमला किया गया। इस दौरान हुई मारपीट में कई बाराती घायल हो गए। जबकि गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। बदमाश दुल्हन का मंगलसूत्र और बारात में आए पंडित का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सहारनपुर के गांव भटपुरा थाना गुड़गांव निवासी दुष्यंत सिंह के बेटे विभोर राणा की बारात गुरुवार शाम तिताबी थाना क्षेत्र के गांव गुर्जरहैड़ी आई थी। दुष्यंत सिंह का आरोप है कि जब वह दुल्हन को विदा कराकर अन्य बारातियों के साथ लौट रहे थे तो गांव नगला पिथौरा-पीपलहैड़ा मार्ग पर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ियों का रास्ता रोक लिया। कार चालक ने बीच रास्ते खड़े लोगों से हटने को कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बदमाशों ने लाठी-डंडों से गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

कुछ बदमाश दुल्हन का मंगलसूत्र और पंडित का मोबाइल लूटकर कर फरार हो गए। दुष्यंत सिंह का आरोप है कि बदमाशों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद वे लोग किसी तरह बिरालसी चौकी पहुंचे। लेकिन पुलिस ने थाना क्षेत्र उनका न होने की बात कहते हुए लौटा दिया। जिसके बाद थाना तिताबी में उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि हादसे को विवाद हुआ था। बारातियों में आपस में मारपीट हुई है। लूट की पुष्टि नहीं हो रही है। विभोर राणा मर्चेंट नेवी में सेलर के पद पर है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img