Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

तीन लाख न देने पर पत्नी की हत्या का प्रयास

  • मुंह में कपड़ा ठूंस कर पति हो गया था फरार, वीडियो हुआ वायरल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: निकाह कबूल के वक्त अपनी पत्नी से प्यार का दावा करने वाले जैदी फार्म निवासी शौहर ने तीन लाख रुपये मायके से न लाने पर चुनरी से गला दबाकर मारने की कोशिश की और मुंह में कपड़ा ठूंस कर फरार हो गया। महिला ने किसी तरह रेंग कर पड़ोसियों से मदद मांगी। पड़ोसियों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। इस पूरे मामले की वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। बाद में मायके पक्ष की तरफ से पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

खैरनगर निवासी शायदा पत्नी मुस्तफा ने बताया कि उसकी बेटी अशफिया का निकाह दो साल पहले लिसाड़ी गेट के अहमदनगर निवासी अब्दुल कादिर से हुआ था। कादिर शादी के बाद से ही अशफिया पर तीन लाख रुपये दहेज लाने के लिए दबाव बना रहा था, जिसके चलते दोनों में विवाद हुआ और अशफिया अपने मायके चली गई। फिर पंचायत हुई और अशफिया को कादिर के साथ भेज दिया गया। उसके बाद भी कादिर ने अशफिया का उत्पीड़न जारी रखा।

दो महीने पहले कादिर नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म में किराए पर रहने लगा। वह लगातार तीन लाख की मांग करता रहा। रविवार को फिर से पति और पत्नी में विवाद हुआ। उसके बाद कादिर ने अशफिया के हाथ क्रूरता की हद पार करते हुए मुंह में कपड़ा ठूंस कर मारने की कोशिश की। पड़ोसियों के सूचना देने के बाद मायके पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए और पति व ससुराल वालों के खिलाफ नौचंदी थाने में तहरीर दी।

महिला के मायके पक्ष की तहरीर पर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। -पीयूष सिंह, एसपी सिटी

छात्रा से आटो चालक ने की छेड़छाड़, हंगामा

मेरठ: थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के लिसाड़ी गांव की रहने वाली कक्षा आठवीं छात्रा के साथ सोमवार को पढ़ने के लिए जा रही थी, रास्ते में आॅटो चालक ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आॅटो में खींचने का प्रयास किया। छात्रा के शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई भीड़ ने आॅटो चालक की पकड़ कर धुनाई कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस आॅटो चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। लिसाड़ी गांव की रहने वाली छात्रा माधवपुरम स्थित एक स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ती है। सोमवार को स्कूल जाते समय लिसाड़ी रोड गुर्जर चौक के पास पहुंची तो आॅटो चालक ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी।

विरोध करने पर आॅटो में खींचने का प्रयास भी किया। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को आता देख आॅटो चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने आॅटो चालक को दौड़ कर पकड़ लिया जमकर धुनाई कर दी।

इसके बाद 112 पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी आॅटो चालक को हिरासत में लिया और थाने ले गई। इसके बाद पीड़िता छात्रा ने थाने पहुंचकर आॅटो चालक के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img