- गांव खोड़समा में चर्चित कृषि भूमि का मामला
जनवाणी ब्यूरो |
ऊन: तहसील ऊन में गांव खोड़समा की राज्य सरकार की भूमि की कृषि कार्य के लिए नीलामी छोड़ी गई जिसमें गत वर्ष के मुकाबले करीब 22 लाख रुपये ज्यादा बोली लगी जिससे सरकार को राजस्व का भारी लाभ हुआ है।
क्षेत्र के गांव खोड़समा में राज्य सरकार की सैकड़ों बीघा भूमि है। उक्त भूमि को कृषि कार्य के लिए नीलामी की जाती है। कृषि कार्य के लिए 2 वर्ष के लिए नीलामी की गई है।
तहसीलदार राजकुमार भारती के अध्यक्षता में नीलामी की गई। जिसमें खाता नंबर 781, 84 रकबा 1.905, 2.68 हेक्टेयर की नीलामी नरेंद्र पुत्र सुखबीर ने 8. 50 लाख रुपये में छुड़वाई इससे पूर्व यह बोली 5 लाख में छोड़ी गई थी।
बोली में पांच बोली दाताओं ने भाग लिया। खाता नंबर 786 रकबा 6. 804 हेक्टेयर की नीलामी यशपाल पुत्र श्याम सिंह ने 15 लाख रुपये में छुड़वाई जो गत वर्षों में 5.80 लाख रुपये में छोड़ी गई थी।
इसके अलावा खाता संख्या 799 रकबा 1.36 5 तथा खाता संख्या 801 रकबा 7. 30 8 हेक्टेयर की बोली 15. 70 लाख रुपये में नरेंद्र पुत्र सुखबीर ने छुड़वाई जो गत वर्षों में 6.20 लाख रुपये में छोड़ी गई थी।
बोली दाताओं ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई जिससे गत वर्ष के मुकाबले इस बार बोली करीब 22 लाखों रुपये अधिक लगाई गई जिससे सरकार को राजस्व का भारी लाभ मिला है।
नीलामी टीम में रजिस्ट्रार कानूनगो श्याम लाल सैनी, मोहकम सिंह, अमरीश कौशिक शामिल रहे।