नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। स्टार प्लस पर सबका चहेता शो यानि ‘अनुपमा’ पिछले चार सालों से दर्शकों का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है। साथ ही लगातार नंबर वन बना हुआ है। लेकिन, हाल ही में शो को लेकर दर्शकों का गुस्सा फूटा है। बताया जा रहा है कि,शो के मेकर्स पर भारतीय संस्कृति खराब करने का आरोप लगा है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला…
राही और प्रेम का रोमांस
दरअसल, ‘अनुपमा’ शो का सोशल मीडिया पर एक सीन तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें काफी ज्यादा रोमांटिक सीन दिखाया गया है। इस सीन में राही और प्रेम एक कंबल ओढे एक साथ रोमांस कर रहे हैं।
बता दें कि,इस सीन के वायरल होने के बाद लोगों ने इसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। लोगों ने इस शो को बी-ग्रैड करार दिया है और कहा है कि अब टीवी शो भी ओटीटी में तब्दील हो रहा है।
क्या बोले यूजर?
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये राजन शाही और शो के कलाकार मिल कर हमारी संस्कृति खराब करने पर तुले हुए हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘टीवी शो पर सेंसरशिप होनी चाहिए। यह सच में बहुत जरूरी है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘रुपाली गांगुली का शो अब कंटेंट नहीं बल्कि ऐसे सीन दिखाकर टीआरपी बटोरेगी। बेहद खराब है ये सीन सच में।’
राजन शाही भी हो चुके इसका शिकार
इनके अलाव बता दें कि निर्माता राजन शाही इससे पहले भी आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं। उन पर कलाकारों को बिना बताए रातोंरात शो से बाहर निकाले जाने का आरोप है। हाल ही में कुछ विवादों के कारण शो से कई कलाकारों ने एग्जिट लिया था, जिसका साफ कारण पता नहीं चल पाया है।