Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

तीसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन लंच से पहले मैच को समाप्त कर जीत हासिल कर ​ली है। दरअसल, 76 रन के लक्ष्य को उसने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम ने एक विकेट पर 78 रन बनाकर जीत हासिल कर ​ली है। ट्रेविस हेड 53 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं, मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 28 रन बनाए। भारत पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर अभी भी 2-1 से आगे है। दोनों देशों के बीच अब चौथा टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ की अगुवाई में टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया है। भारत से मिले 76 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने महज एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड 49 तो लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले, टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ऑलआउट हुई और टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया के सामने महज 76 रनों का टारगेट रखा। भारतीय बल्लेबाज ने दोनों ही पारियों में आसानी से कंगारू स्पिनर्स के आगे घुटने टेक दिए। नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए, जबकि कुहनेमैन ने छह विकेट झटके।

पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 109 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन जड़ते हुए 88 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी। कंगारू टीम ने दौरे की अपनी पहली जीत का स्वाद चखा लिया है। हालांकि चार मैचों की सीरीज में अभी भी रोहित की सेना 2-1 से आगे है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img